Entertainment

कभी 1-1 फिल्म को तरसी हीरोइन, अब एक साल में की 7 फिल्में, टॉप एक्ट्रेसेज को पछाड़ बनाया धांसू रिकॉर्ड, पहचाना?

Last Updated:November 23, 2025, 00:08 IST

Guess The Heroine: हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर के पहले साल में सिर्फ एक फिल्म में काम किया था. वे अब अपने करियर के पीक पर टॉप एक्ट्रेस से आगे निकल गई हैं. वे एक ही साल में 7 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, एक दिसंबर में दस्तक देगी. आपने पहचाना?

नई दिल्ली: जहां कुछ अभिनेत्रियां एक भी फिल्म में मौका पाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं, वहीं एक यंग हीरोइन ने चुपचाप एक ही साल में 7 फिल्मों में अभिनय करके रिकॉर्ड बना दिया है. हीरोइन को अपने करियर की शुरुआत में ठीक से मौके नहीं मिले, अब अभिनय में पूरी तरह बिजी हैं. वह हर फिल्म में नए किरदार निभाकर फैंस का मन मोह रही है. क्या आप जानते हैं कि वह कौन है?

यह कोई और नहीं, बल्कि फिल्म ‘प्रेमम’ से सिनेमा में अपना लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन हैं. केरल के त्रिशूर की रहने वाली अनुपमा ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेमम’ से सिनेमा जगत में कदम रखा था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.

फिल्म ‘प्रेमम’ में अनुपमा का किरदार मैरी भले ही छोटा था, मगर फैंस ने खूब सराहा था. उस फिल्म ने उन्हें नए अवसर दिए. तमिल सिनेमा ने उन्हें गले लगा लिया. उन्होंने धनुष के साथ फिल्म ‘कोडी’ में अभिनय किया.

Add as Preferred Source on Google

अनुपमा ने मलयालम से शुरुआत की और तमिल में एंट्री मारी, लेकिन तेलुगु सिनेमा ने उनको पूरी तरह से अपना बना लिया.

अनुपमा ने 2017 और 2021 में एक-एक मलयालम फिल्म में काम किया. इसके अलावा, तेलुगु सिनेमा ने ही उन्हें मौका दिया. हालांकि, अनुपमा को ज्यादा सफलता नहीं मिली. वह साल में तीन या चार फिल्मों में काम करती थीं और उनमें भी वह सेकंड लीड के रूप में काम करती थीं. उन्होंने लगभग 10 साल अभिनय के बाद इस साल बड़ी सफलता हासिल की है.

अनुपमा ने इस साल अकेले 7 फिल्मों में काम किया है. इनमें से तमिल फिल्में ‘ड्रैगन’ और ‘बाइसन’ खूब पसंद आईं. इसके अलावा, मलयालम में ‘द पेट डिटेक्टिव’ और ‘जानकी’ और तेलुगु में ‘किष्केन्द्रपुरी’ और ‘भारत’ समेत 6 फिल्में रिलीज हुई हैं. 

Cinema, Tamil Cinema, Malayalam Cinema, Telugu Cinema, Tamil Actress, Actress, Actress Life, Actress Anupama Parameswaran, Actress Anupama, Anupama, Anupama Parameswaran, Bison, Dragon, Tamil Heroine, Young Actress

अनुपमा की साल की सातवीं फिल्म ‘लॉकडाउन’ 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. कोविड-19 लॉकडाउन के बैकग्राउंड पर बनी इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म का प्रीव्यू बेहद दिलचस्प रहा है.

Cinema, Tamil Cinema, Malayalam Cinema, Telugu Cinema, Tamil Actress, Actress, Actress Life, Actress Anupama Parameswaran, Actress Anupama, Anupama, Anupama Parameswaran, Bison, Dragon, Tamil Heroine, Young Actress

ऐसे समय में जब साउथ सिनेमा की लीड हीरोइनों को भी साल में दो-तीन फिल्में करने का मौका मिलना मुश्किल हो रहा है, अनुपमा ने एक ही साल में 7 फिल्में करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 23, 2025, 00:08 IST

homeentertainment

कभी 1-1 फिल्म को तरसी हीरोइन, अब एक साल में की 7 फिल्में, बनाया धांसू रिकॉर्ड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj