Entertainment
‘हीरोइन पीछे पड़ी रहती थीं…’, जब पिता धर्मेंद्र के अफेयर की बात सुन शर्म से लाल हो गए थे बेटे सनी-बॉबी
04
हालिया रिलीज फिल्म ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा आगे कहते हैं, ‘धरम जी को एहसास नहीं हुआ कि उनके बेटे भी वहां मौजूद हैं. वो अपनी जिंदगी का एक किस्सा सुनाने लगे. उन्होंने कहा, ‘इनका यार किसी के साथ कोई चक्कर नहीं चला. इन दोनों को कभी कोई बड़ी हीरोइन नहीं मिलती है. मेरे समय को देखो, सब हीरोइनें पीछे आती रहती थीं. सब पीछे पड़ी रहती थीं.’ यह सुनकर, सनी और बॉबी दोनों वैनिटी रूम से बाहर चले गए’. ‘