थिएटर्स में 1000 दिनों तक चली थी हीरो की 1 फिल्म, दूसरी ने रच दिया इतिहास, ऑस्कर में बजा था मूवी का डंका

Last Updated:March 27, 2025, 04:01 IST
Ram Charan Birthday: राम चरण साउथ सिनेमा के सबसे बडे़ सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फिल्म ‘मगधीरा’ 1000 दिनों तक थिएटर्स में चली थी. साल 2022 में राम चरण की ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया था. उनकी इस मूवी का डंका…और पढ़ें
साल 2022 में मिली करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
हाइलाइट्स
सुपरस्टार का बेटा निकला सुपरस्टार.साल 2009 में फिल्म ने रच दिया इतिहास.दूसरी मूवी को मिला था ऑस्कर अवॉर्ड.
नई दिल्ली. सुपरस्टार राम चरण ने हुनर के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और मां सुरेखा हैं. इस खास मौके पर हम आपको राम चरण की कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने उन्होंने सुपरस्टार का दर्ज दिलाया. इतना ही नहीं, उनकी एक फिल्म का डंका ऑस्कर में भी बज चुका है.
राम चरण साउथ सिनेमा के पॉपुलर पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखों दिलों को जीता. इस फिल्म के लिए राम चरण ने बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. वहीं, बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नंदी स्पेशल जूरी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
साल 2009 में राम चरण को मिली सफलतासाल 2009 में आई फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘मगधीरा’ से राम चरण को बड़ी सफलता मिली. यह उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में राम चरण ने योद्धा काल भैरव का किरदार निभाया था. वह डबल रोल में नजर आए थे. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी ‘मगधीरा’ ने 1000 दिनों तक थिएटर्स में चली थी.
सिनेमाघरों में 1000 दिनों तक चली थी मगधीरा फिल्म.
साल 2022 में हाथ लगा जैकपॉट इसके बाद राम चरण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह रचा, नायक, येवाडु, गोविंदुडु अंदारीवाडेले जैसी फिल्मों से अपने फैंस के दिलो को जीतते रहे. साल 2022 में राम चरण के हाथ जैकपॉट लगा. उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हुई, जिसने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा दिया. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने साथ काम किया था.
‘आऱआरआर’ बनी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म.
ऑस्कर में बजा था फिल्म का डंका एसएस राजामौली ने एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म ‘आरआरआर’ का डायरेक्शन किया था. यह साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म का डंका ऑस्कर सेरेमनी में भी बजा था. ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
First Published :
March 27, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
थिएटर्स में 1000 दिनों तक चली थी 1 फिल्म, दूसरी का ऑस्कर में बजा था डंका