Hester’s net profit increased by 6 percent | हेस्टर का शुद्ध लाभ 6 फीसदी बढ़ा

जयपुरPublished: Nov 08, 2023 01:09:36 am
10.75 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज
मुंबई. हेस्टर बायोसायन्सिस लिमिटेड ने सितंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 10.75 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 10.16 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था, जो 6% की वृद्धि है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के लिए परिचालन से 158.31 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 123.85 करोड़ के राजस्व की तुलना में साल-दर-साल 28त्न की वृद्धि है। समेकित परिणामों में नेपाल और तंजानिया की सहायक कंपनियों का संचालन शामिल है। हेस्टर नेपाल का वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में मुख्य रूप से टीकों की घरेलू बिक्री से रु. 0.73 करोड़ का कारोबार हुआ जिसमे रु. 0.71 करोड़ का कुल शुद्ध घाटा हुआ। हेस्टर अफ्रीका ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कुल मिलाकर रु. 1.96 करोड़ की निर्यात बिक्री जारी रखी है, जिसमें रु. 4.92 करोड़ का कुल नुकसान हुआ है, जो मुख्य रूप से उधार पर विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण उत्पन्न हुआ है।