अरे ठहरिए, जरा रुकिए ये खबर आपके लिए ही है, वरना जाना सुमेरपुर होगा और पहुंच जाएंगे शिवगंज!

Agency:Local18
Last Updated:February 24, 2025, 18:12 IST
सुमेरपुर-पालड़ी जोड़ फोरलेन पर लगे गलत संकेत बोर्डों के कारण वाहन सवार गलत दिशा में भटक रहे हैं, जिससे व्यापार और यातायात प्रभावित हो रहा है. प्रशासन को इस त्रुटि की जानकारी दी गई है, लेकिन जल्द सुधार न होने से…और पढ़ें
गलत साइन बोर्ड
हेमंत लालवानी/पाली- पाली के सुमेरपुर-पालड़ी जोड़ के पास फोरलेन सड़क पर हाल ही में लगाए गए दो साइन बोर्ड गलत दिशाएं दर्शा रहे हैं, जिससे वाहन सवार भ्रमित होकर गलत रास्ते पर पहुंच रहे हैं. LNT कंपनी ने 11 साल बाद ये बोर्ड लगाए हैं, लेकिन इसमें एरो गलत दिशा में लगा दी हैं. इससे सुमेरपुर जाने वाले वाहन शिवगंज पहुंच रहे हैं और शिवगंज जाने वाले वाहन पालड़ी जोड़ की ओर भटक रहे हैं.
व्यापार पर पड़ रहा विपरीत प्रभावगलत दिशा संकेतों के कारण विशेष रूप से कपड़ा व्यापार पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. बाहरी ग्राहक, जो सुमेरपुर के बजाय शिवगंज पहुंच जाते हैं, वे वहीं से खरीदारी कर लौट जाते हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. 16 जनवरी को हुई व्यापारियों की बैठक में इस समस्या को उठाया गया और नगर पालिका ने एलएनटी कंपनी को संकेत बोर्ड सुधारने के लिए पत्र भेजा है.
अनजान वाहन सवार भटकने को मजबूरभारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि हजारीमल सोलंकी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इन गलत संकेत बोर्डों की वजह से अनजान वाहन चालक भटक रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से तुरंत सुधार की मांग की है.
दोनों बोर्डों में गंभीर त्रुटियांपहले बोर्ड में पाली, शिवगंज और पालड़ी जोड है, लेकिन शिवगंज की दिशा का तीर गलत दिशा में लगा हुआ है। दूसरा बोर्ड, जो सर्विस रोड पर है, उसमें शिवगंज के स्थान पर सुमेरपुर लिखा गया है. इससे शिवगंज जाने वाले वाहन सुमेरपुर और सुमेरपुर जाने वाले वाहन शिवगंज पहुंच रहे हैं.
गलत संकेत बोर्डों की वजह से न केवल राहगीर परेशान हो रहे हैं, बल्कि व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. प्रशासन को चाहिए कि इन गलतियों को जल्द से जल्द सुधारे, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके.
First Published :
February 24, 2025, 18:12 IST
homerajasthan
अरे ठहरिए, जरा रुकिए ये खबर आपके लिए ही है, जाना सुमेरपुर होगा और पहुंचेंगे…