18 साल की उम्र में की पहली शादी, 2 बार झेला तलाक का दर्द, अब अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हैं एक्ट्रेस

नई दिल्ली. श्वेता तिवारी सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. 43 साल की उम्र में भी ये एक्ट्रेस फिटनेस के मामले में आज की युवा एक्ट्रेसेज को टक्कर दे सकती हैं. आज भी ये एक्ट्रेस फिल्मों और सीरियल्स में पूरी तरह से सक्रिय हैं. श्वेता तिवारी आज 4 अक्टूबर के दिन अपना जन्मदिन मना रही हैं. श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई बुलंदियों को छुआ, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा से उथल-पुथल भरी रही है. आज आपको एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं से वाकिफ कराने जा रहे हैं.
श्वेता तिवारी ने महज 12 साल की उम्र में फिल्मों और सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड और सीरियल्स का रुख करने से पहले श्वेता तिवारी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बना ली थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के दौरान श्वेता तिवारी और निर्देशक राजा चौधरी की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. दोस्ती से शुरू हुआ दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.
परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
इस कपल के रिलेशनशिप को महज कुछ वक्त ही हुआ था कि इन दोनों ने शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. इस कपल की शादी के वक्त एक्ट्रेस की उम्र केवल 18 साल थी और उनके परिवार वाले राजा चौधरी संग उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, लेकिन एक्ट्रेस निर्देशक के प्यार में कुछ इस कदर डूब चुकी थीं कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी.
अकेले की बेटी की परवरिश
9 सालों तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बात साल 2007 में श्वेता और राजा के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई और आखिरकार इस कपल ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. इस शादी से इस कपल की एक बेटी भी है. तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक की परवरिश अकेले ही की है.
बखूबी बैलेंस करती हैं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
सालों तक सिंगल मदर के तौर पर जिंदगी जीने के बाद साल 2013 में एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी और उन्होंने अपने दोस्त अभिनव कोहली संग शादी रचा ली. लेकिन इस बार भी एक्ट्रेस की खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं. 2019 में अभिनव से तलाक लेने के बाद वह अब अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं. श्वेता तिवारी आज भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बखूबी बैलेंस करती हैं.
.
Tags: Bollywood Birthday, Entertainment Special, Palak Tiwari, Shweta tiwari
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 06:01 IST