पोस्टर विवाद पर बोलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कहा- मैं दिलों में राज करती हूं, BJP Politics-Vasundhara Raje said- I rule in hearts not in poster politics– News18 Hindi

झालावाड़. राजस्थान बीजेपी में पिछले दिनों उठे पोस्टर विवाद (Poster Controversy) पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा है कि वे लोगों के दिलों में राज करती हैं पोस्टर की राजनीति में नहीं. राजे ने कहा कि उन्होंने 30 साल में आमजन के दिलों में जगह बनाई है. दीन दुखी के आंसू पोंछना ही सच्ची राजनीति है. कोटा संभाग में हुई अतिवृष्टि के बाद इलाके की दौरे पर आईं राजे ने बुधवार को पोस्टर विवाद पर खुलकर मीडिया से बात की. झालावाड़ में राजे ने कहा कि वे पोस्टर की राजनीति में कभी विश्वास नहीं करती. उन्होंने अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है.
बकौल राजे मेरी मां राजमाता सिंधिया ने भी शुरू से यही सिखाया है कि लोगों के दुख दर्द बांट कर उन्हें अपने गले से लगाओ और उनके दिलों में जगह बनाओ. जब लोगों के दिलों में जगह बन जाती है तो वहीं से राजनीति होती है. राजे ने कहा पॉलिटिक्स ही सबकुछ नहीं होती. जब आप लोगों को गले से लगाते हैं तो तो उनके दिलों जगह अपने आप बन जाती है. राजे ने कहा कि वे लोगों के दिलों में राज करती हैं. पोस्टर की राजनीति में उन्होंने कभी यकीन नहीं किया.
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
इससे पहले राजे ने झालावाड़ के डाक बंगले में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मुलाकात की. उनके अभाव अभियोग सुने. राजे से मिलने के लिये सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. इस दौरान वसुंधरा राजे ने विधानसभावार सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी फीडबैक लिया.
सरकार तुरंत 2 माह के बिजली के बिल माफ करे
राजे ने कहा कि पिछले दो दिनों में उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया है. झालावाड़ और बारां समेत हाड़ौती अंचल में हालात काफी खराब हैं. बारिश से खेतों, मकानों और जानवरों का काफी नुकसान हुआ है. राजे ने कहा कि उन्होंने पिछले कई बरसों में ऐसे खराब हालात नहीं देखे. राजे ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ित हर वर्ग को तुरंत राहत प्रदान करे. प्रारंभिक तौर पर सरकार तुरंत 2 माह के बिजली के बिल माफ करें. वहीं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के पैकेट की भी व्यवस्था कराये.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.