World
हिजबुल्लाह ने इजरायल को दिखाई अपनी मिसाइल ताकत, जमीन के नीचे सुरंग में जखीरा – News18 हिंदी
November 03, 2024, 23:11 ISTrest-of-world NEWS18HINDI
हिजबुल्लाह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए वह इजरायल को अपनी मिसाइल ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में एक सुरंग को दिखाया गया है, जिसमें आगे जाकर बड़ी-बड़ी मिसाइले नजर आती हैं. दरअसल, इजरायल पिछले कुछ दिनों से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को लगातार तबाह कर रहा है.