Hi-tech bus stands in rajasthan built on the lines of Gujarat glimpse of the local culture will be seen

जयपुर. राजस्थान के रोडवेज बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. सरकार ने सभी रोडवेज बस स्टैंड गुजरात मॉडल की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान की अलग-अलग जगहों पर पहले फेज में आठ बस स्टैंड को हाईटेक किया जाएगा. ये सभी आठ रोडवेज स्टैंड पीपीपी मोड पर विकसित किए जाएंगे.
आपको बता दें कि एक बस स्टैंड को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने पर 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन बस स्टैंडों को बीओटी के आधार पर विकसित किया जाएगा. जिसमें से बस स्टैंड का कुछ पार्ट विकसित करने वाली कंपनी काम में लेगी. इसके साथ ही पूरे बस स्टैंड को रिनोवेशन के साथ मेंटीनेंस भी कंपनी ही करेगी.
रोडवेज के इन बस स्टैंड को किया जाएगा हाईटेक
विभागीय जानकारी के अनुसार पहले फेज में रोडवेज के भरतपुर आगार, अजमेर आगार, उदयपुर आगार, चित्तोड़गढ़ आगार, भीलवाड़ा आगार, बीकानेर आगार, ब्यावर आगार और बूंदी आगार को शामिल किया गया है. इनमें से भरतपुर और अजमेर के लिए वेबकोष कंपनी और अन्य के लिए पीडीकोर कंपनी को सलाहकार भी नियुक्त किया जा चुका है. इन बस स्टैंड पर रेस्टोरेंट, केफे, एसी वेटिंग हॉल, वाहनों के आने व जाने के अलग-अलग प्रवेश द्वार, सुलभ शौचालय, कमर्शियल एरिया व अन्य सुविधा विकसित होगी. संभवतः प्रत्येक बस स्टैंड पर चार मंजिला बिल्डिंग बनाने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी. वहीं प्रवेश द्वारों को हेरिटेज लुक और स्थानीय संस्कृति के आधार पर विकसित किया जाएगा.
जानें गुजरात मॉडल की खासियत
गुजरात रोडवेज स्टैंड मॉडल की तर्ज पर राजस्थान के सभी रोडवेज बस स्टैंड को हाईटेक किया जाएगा. गुजरात रोडवेज बस स्टैंड मॉडल के अनुसार इस मॉडल के तहत आने वाले सभी स्टैंड का लुक हेरिटेज होता है. इसके अलावा उसे स्टैंड पर स्थानीय संस्कृति के आधार पर अनेकों चित्र बनाए जाते हैं. इस मॉडल के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड की बिल्डिंग भी काफी अधिक हाईटेक होती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:15 IST