Hi-Tech Farmer : दोस्त के घर मिलने गया तो जर्मन तकनीक से खेती करने का मिला आइडिया, अब लाखों में हो रही कमाई

सीकर. राजस्थान में ऐसे अनेकों किसान हैं, जो पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती को अपना रहे हैं. ये किसान इस खेती से लाखों रुपए का मुनाफा भी कमाते हैं. ऐसा एक किसान सीकर जिले में भी है. इस उन्नत किसान का नाम है दिनेश तिवाड़ी, यह विदेशी तकनीक से सब्जियों की खेती कर सालाना लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.
सीकर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बेरी गांव में उन्नत दिनेश तिवाड़ी 6 साल से जर्मन तकनीक से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. दिनेश तिवाड़ी 12वीं पास किसान है और इनके पास 30 बीघा जमीन है. दिनेश तिवाड़ी ने बताया 6 साल पहले वह अपने दोस्त मोहम्मद नबी से मिलने के लिए उत्तरप्रदेश गए थे.
उत्तरप्रदेश के किसान उस समय अपने खेतों में जर्मन तकनीक से खेतों में सब्जियों-फलों की खेती कर रहे थे, तभी दिनेश के दिमाग में जर्मन तकनीक से खेती करने का आइडिया आया, जब ये बात दिनेश ने मोहम्मद को बताई तो मोहम्मद नबी 2019 में उत्तरप्रदेश से सीकर में खेती करने के लिए दिनेश तिवाड़ी के साथ आ गया. मोहम्मद नबी ने सीकर में ही रहकर जर्मन तकनीक से खेती करने का मन बना लिया और यहीं रहने लग गया.
30 बीघा जमीन से दो बीघा जमीन में शुरू की खेती सबसे पहले दोनों ने मिलकर जर्मन तकनीक की खेती शुरू करने के लिए 30 बीघा जमीन में से दो बीघा जमीन को चिन्हित किया. उसके बाद बूंद-बूंद से सिंचाई करने के लिए खेत में ड्रिप लगवाई. बाद में दोनों कटराथल से 400 के करीब बांस, लोहे व प्लास्टिक के तार लेकर आए. इस पूरे सामान पर करीब 2 लाख रुपए का खर्च आया. इसके बाद उन्होंने पेठा, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी के बीज 4 बीघा जमीन पर नीचे लगाए.
पहले सीजन में 8 लाख का मुनाफा हुआउन्नत किसान ने बताया कि 1 महीने बाद सब्जियों की बेल बड़ी होकर बांस के ऊपर चढ़ने लगी और धीरे-धीरे पूरे जाल पर बेलों का जाल बन गया. उन्नत किसान ने बताया कि पहले साल के एक सीजन में 2 बीघा जर्मन तकनीक से पांच लाख रुपए की सब्जियां हुई. बाकी 4 बीघा में से 2 से तीन लाख रुपए की आमदनी हुई.
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में डिमांडसीकर में जर्मन तकनीक से उगाई गई सब्जियों की डिमांड अमृतसर, दिल्ली, मुंबई कोलकाता व राजस्थान के कई बड़े शहरों में है. यहां के व्यापारी इन सब्जियों को खरीदने के लिए खुद उनके पास आते है. व्यापारी किसान के खेत से ही डील कर सब्जियां गाड़ियों में लोड लेकर जाते हैं. किसान को खेत में ही सब्जियों का अच्छा दाम मिल जाता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 12:13 IST