Rajasthan
मुंबई से आई हाइटेक मशीन, ज्वैलर्स के लिए ऐसे तैयार करेगी शुद्ध सिल्वर, जानें खासियत और रेट

मुंबई से आई हाइटेक मशीन, ज्वैलर्स के लिए ऐसे तैयार करेगी शुद्ध सिल्वर
Silver Refining Machine: सोने-चांदी की चमक के साथ सिल्वर रिफाइनिंग की हाईटेक मशीन ने भी सबका ध्यान खींच रहा है. मुंबई से आई यह ऑटोमेटिक मशीन सिल्वर को दो चरणों में रिफाइन कर 100% शुद्ध चांदी तैयार करती है. इसकी कीमत 14.50 लाख रुपये और वजन 25 किलो है. ज्वैलर्स के लिए यह मशीन कच्चे धातु के नुकसान को लाभ में बदलने का विकल्प साबित होगी. जयपुर के ज्वैलर्स ने इसे बड़े पैमाने पर खरीदारी की है और ऑर्डर भी दे रहे हैं.
homevideos
मुंबई से आई हाइटेक मशीन, ज्वैलर्स के लिए ऐसे तैयार करेगी शुद्ध सिल्वर




