हाय ये कैसी शादी! दुल्हन ने पड़की राइफल, युवक ने की फायरिंग, बाराती हो हक्का बक्का, अब निकल गई हेकड़ी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 10:53 IST
सीकर जिले के गुंगारा गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग और लग्जरी कारों के स्टंट का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने दुल्हन समेत 3 युवकों पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है.X
दुल्हन घोड़ी पर बंदूक लेके बैठी और युवक ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग की
हाइलाइट्स
सीकर जिले में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला.दुल्हन समेत 3 युवकों पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज.लग्जरी कारों के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी के अंदर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो एक्स यूजर ने डाला था, जिसमें पुलिस द्वारा मामला में संज्ञान लेने की बात लिखी हुई है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का बंदूक से हवा में कई राउंड फायरिंग कर रहा है. इसके अलावा एक लड़की भी दुनाली चला रही है. वहीं, दर्जनों लग्जरी कारें भी स्टंट करती नजर आ रही हैं. मामला सीकर के गुंगारा गांव का है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी से पहले दुल्हन की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली जा रही है. इस समय वह हाथ में बड़ी बंदूक (दुनाली) लेकर बैठी हुई है. वहीं, दुल्हन के आगे एक छोटा बच्चा भी घोड़ी पर बैठा हुआ है. हालांकि, वह बंदूक नहीं चला रहा है लेकिन, डीजे पर चल रहे गानों पर बीच बीच में उसे हवा में लहरा रही है.
युवक ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग कीवीडियो में एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है. इसमें लड़का अपनी जेब में रखी छोटी बंदूक निकालता है और हवा में हाथ उठाकर कर राउंड हवा में हर्ष फायरिंग करता है. इसके बाद वीडियो में अगले ही पल वहीं लड़का लग्जरी SUV से स्टंट करता भी नजर आ रहा है. स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां भी तेज रफ्तार में स्टंट करती नजर आ रही हैं. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो सीकर पुलिस हरकत में आई.
दुल्हन समेत 3 युवकों के पर मामला दर्जदादिया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आए वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है. इसमें दुल्हन समेत 3 अन्य युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. दादिया थाना प्रभारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि इस मामले में एक युवती (दुल्हन) और युवराज पुत्र भागीरथ जाट निवासी गुंगारा, राजपाल निवासी भादवासी और महेंद्र निवासी भादवासी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर डाला था वीडियोफायरिंग और लग्जरी गाड़ियों का स्टंट वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर डाला गया है. एक्स यूजर Mahendra 5600 नाम की एक आईडी से हर्ष फायरिंग का वीडियो वीडियो डालते हुए लिखा है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल है जिस कारण इलाके में दहशत है. यूजर ने आगे लिखा है कि राजस्थान पुलिस के अथक प्रयास बाद भी हर्ष फायरिंग घटनाओं की अनुपालना नहीं हो रही है. इसके अलावा यूजर ने राजस्थान पुलिस, सीकर पुलिस, IGP जयपुर रेंज और सीकर जिला कलेक्टर को भी टैग किया गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 10:53 IST
homerajasthan
हाय ये कैसी शादी! दुल्हन ने पड़की राइफल, युवक ने की फायरिंग, बाराती हो गए हैरान