hidden android features useful specifications every phone has but no one really using these 6 tricks

Last Updated:October 31, 2025, 14:49 IST
जानिए 7 ऐसे Android फीचर्स के बारे में जो बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन बेहद काम के हैं. इनसे बढ़ाएं फोन की स्पीड, सुरक्षा और स्मार्ट एक्सपीरियंस…
अगर आपके पास Android फोन तो आप यकीनन उसका हर दिन ही इस्तेमाल करते होंगे. कॉल करने, फोटो लेने या सोशल मीडिया स्क्रॉल करने के लिए फोन का यूज़ किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फोन में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो बेहद काम के हैं, फिर भी बहुत कम लोग उनका इस्तेमाल करते हैं? ये फीचर्स न केवल आपके काम को आसान बनाते हैं, बल्कि सुरक्षा, सुविधा और समय की बचत में भी मदद करते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे 6 शानदार Android फीचर्स के बारे में, जिसके बारे में कम लोग जानते होंगे.

Digital Wellbeing & Focus Mode- अगर आप फोन पर ज़रूरत से ज़्यादा समय बिताते हैं, तो यह फीचर आपके लिए है. डिजिटल Wellbeing आपको बताता है कि आप दिनभर में कितनी बार और किन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. आप Focus Mode ऑन करके ध्यान भटकाने वाले ऐप्स को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर सकते हैं. इससे पढ़ाई या काम पर फोकस बनाए रखना आसान हो जाता है.

Split Screen Mode- यह फीचर आपको एक साथ दो ऐप्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. जैसे एक तरफ YouTube वीडियो और दूसरी तरफ नोट्स ऐप. मल्टीटास्किंग के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी है, लेकिन ज़्यादातर लोग इसे जानते ही नहीं. Split Screen Mode ऑन करने के लिए बस ‘Recent Apps’ बटन दबाएं और किसी ऐप पर ‘Split Screen’ चुनें.

Screen Pinning- कभी-कभी हमें अपना फोन दूसरों को देना पड़ता है, जैसे कोई फोटो दिखाने के लिए. Screen Pinning से आप सिर्फ वही ऐप लॉक कर सकते हैं जिसे आप दिखाना चाहते हैं. दूसरा व्यक्ति उस ऐप से बाहर नहीं जा पाएगा जब तक आप अनलॉक न करें. यह फीचर ‘Settings> Security> Screen Pinning’ में मिल जाएगा.

Voice Access / Voice Control- वॉयस Access फीचर आपको फोन को पूरी तरह वॉइस कमांड से चलाने की सुविधा देता है. आप ‘Open YouTube’, ‘Send message to Rahul’, या ‘Scroll down’ जैसे कमांड बोलकर फोन चला सकते हैं. ये फीचर खासकर उन लोगों के लिए काम का है जिन्हें टचस्क्रीन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है.

Quick Tap Gesture (Back Tap)- नए Android वर्ज़न में एक ‘Quick Tap’ फीचर मिलता है, जिसमें आप फोन की पीठ पर दो बार टैप करके कोई काम कर सकते हैं. जैसे स्क्रीनशॉट लेना, कैमरा खोलना या गूगल असिस्टेंट चालू करना. इसे ‘Settings >System >Gestures> Quick Tap’ में जाकर सेट किया जा सकता है.

Nearby Share- ये Android का खुद का ‘AirDrop’ जैसा फीचर है. आप इससे फोटो, वीडियो या फाइलें तुरंत आस-पास के Android डिवाइस में भेज सकते हैं, वह भी बिना इंटरनेट के. ये तेज़, सुरक्षित और आसान तरीका है फाइल शेयरिंग का, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 14:49 IST
hometech
बहुत कम लोग जानते हैं Android फोन के ये 7 फीचर, सारे एक से एक कमाल



