LOC पर हाई अलर्ट: भारतीय सेना ने पाक की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.

Last Updated:April 26, 2025, 01:36 IST
LOC ON HIGH ALERT: पाकिस्तानी सेना ने पूरे LOC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया. यह हाई अलर्ट उसी दिन जारी किया जिस दिन उसने सीजफायर का उलंघन किया था. पाक फौज ने सभी जवानों को संभल कर रहने, खुले इलाके से दूर रखेने और …और पढ़ें
अब होगी महाभारत शुरू
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने पाक की 600 गोलियों का 1300 गोलियों से जवाब दिया.LOC पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर हैं.पहलगाम हमले के बाद सेना प्रमुख ने कश्मीर का दौरा किया.
LOC ON HIGH ALERT: LOC पर चार साल का सीज फायर पाक सेना ने इसी महीने ही तोड़ दिया था. लेकन भारत अब भी उस सीजफायर को मान रहा है. किसी तरह की फायरिंग भारत की तरफ से नहीं हो रही थी.लेकिन भारतीय सेना पाक की फायरिंग का यो जवाब दिया वो देख पाक सेना के होश उड़ गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों की फौजें हाई अलर्ट पर हैं. गुरूवार देर रात को बारामूला के टूटमारी गली सेक्टर में पाक सेना ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. इस का जवाब भारतीय सेना ने दोगुना ताकत से दिया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के साथ तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा फायरिंग की और भारत ने उसका जवाब दिया.पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से तकरीबन 600 राउंड किए फायर किए थे. जवाब में भारतीय सेना ने 1300 राउंड मार कर पाक फौज का मुंह बंद कर दिया. LOC के अलावा पीओके में पाक सेना बेसुध होकर रात भर फायर करती रही. जिसकी आवाज उस इलाके में गूंजती रही. पाक की फौज को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं भारतीय फौज LOC पार कर के सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं करने आ गई.
पहलगाम हमले के बाद सेना प्रमुख का दौराभारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को इसी महीने दो बार कश्मीर के दौरे पर जाना पड़ा. शुक्रवार को सेना प्रमुख कश्मीर पहुंचें. जहां सेना के कमांडरों ने चीफ को कश्मीर में सुरक्षा हालातों की जानकारी दी. सात ही सेना की तैयारियों की तैयारियों का जायजा भी लिया. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर उनकी तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक आतंकियों से कॉन्टेक्ट स्थापित नहीं हो सका है. सेना प्रमुख ने पूरे ऑपरेशन की समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के पास किस तरह के ऑप्शन है इस पर भी चर्चा की गई. सेना प्रमुख दौरे से लौटने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें पूरे ऑपरेशन का अपडेट देंगे.
सर्च का दायरा लगातार बढ़ रहा हैपहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ ही घंटे के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. बैसारन वैली में घटना को अंजाम देकर तेजी से आतंकी भाग खड़े हुए. सुरक्षाबल आतंकियों के भागने के समय के हिसाब से पूरे एरिया की घेराबंदी की है. पहलगाम से 2 किलोमीटर दूर जंगल और पहाडि़यों के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. इस इलाके तक गड़ी नही बल्कि घोड़े और खच्चर के जरिए जाना संभव है. पहलगाम में पुलिस पोस्ट भी है. कुछ किलोमीटर दूर CRPF का बटालियन हेडक्वॉर्टर और एक कंपनी भी तैनात है. भारतीय सेना का COB यानी कि कंपनी ऑपरेटिंग बेस भी इसके तकरीबन 5 किलोमीटर लेडरू में है. इस बात का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सका है कि आतंकी कैसे और किस तरफ भागे. इसके चलते पूरे इलाके में ही सघन तलाशी जारी है.
First Published :
April 26, 2025, 01:36 IST
homenation
600 गोलियों का जवाब 1300 गोलियों से, भारत ने 2 घंटे में दिखा दिया ट्रेलर