बादशाह का सफर: दिल्ली से इंटरनेशनल रैप स्टार बनने की कहानी.

Last Updated:November 19, 2025, 04:16 IST
Badshah Birthday: बादशाह ने दिल्ली से पढ़ाई कर चंडीगढ़ कॉलेज से इंजीनियरिंग की, हनी सिंह के साथ काम किया, बिलबोर्ड चार्ट्स पर जगह बनाई और ‘गेंदा फूल’ समेत कई हिट गाने दिए हैं.
पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपनी गायकी और रैप की बदौलत पहचान बनाने वाले बादशाह बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. बादशाह का रैप करने का अंदाज और आवाज भारत के हर कोने में पसंद की जाती है. आज के समय में वह देश ही नहीं बल्कि सात समंदर पार भी खुद को फेमस कर चुके हैं.
दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले बादशाह यानी प्रतीक सिंह सिसोदिया ने बिलबोर्ड के वर्ल्ड डिजिटल सॉन्ग सेल्स चार्ट, बीबीसी एशियन नेटवर्क चार्ट और यूट्यूब म्यूजिक वीडियो चार्ट में जगह बनाई है. उनके विदेशी कॉन्सर्ट में भी हजारों की भीड़ उमड़ती है. उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर पंजाब के चंडीगढ़ कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, और वहीं से रैपर प्रतीक सिंह सिसोदिया के “बेड बॉय” बादशाह बनने का सफर शुरू हुआ.
बादशाह का वो सपनाबादशाह की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में हुई. उन्होंने अपने स्कूल ग्रुप्स में गाना शुरू किया और बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा. 15 साल की उम्र में उन्हें दिल्ली के एक क्लब में परफॉर्म करने का मौका मिला और पहली फीस के रूप में 1,500 रुपये मिले. इसके बाद उन्होंने संगीत जगत में अपने करियर की शुरुआत स्टेज नेम “कूल इक्वल” से की, लेकिन बाद में अपना नाम बदलकर बादशाह रख लिया.
शाहरुख खान के फैनबादशाह ने बताया था कि वे शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और उनकी 1999 में आई फिल्म ‘बादशाह’ का गाना सुनकर ही उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला लिया.
हनी सिंह के साथ किया कामबादशाह का करियर 2006 में तब शुरू हुआ जब उन्होंने साथी रैपर हनी सिंह के साथ परफॉर्म किया. उन्हें हनी सिंह के शो ‘बैंड माफिया मुंडीर’ में देखा गया. यह प्लेटफॉर्म नए सिंगर्स के लिए एक मौका था जिससे वे संगीत जगत में कदम रख सकें. उन्होंने शुरुआत में हनी सिंह के साथ मिलकर गाने गाए, हालांकि बादशाह और हनी सिंह के बीच हमेशा विवाद रहा है. बादशाह ने कभी हनी सिंह को उन्हें लॉन्च करने का क्रेडिट नहीं दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद रहा.
ऐसे पलटी किस्मतसाल 2012 बादशाह के लिए शानदार रहा, क्योंकि उनके सिंगल गानों ने तहलका मचा दिया. उन्हें बड़ा ब्रेक उनके सिंगल “बैड बॉय” से मिला, और फिर 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड संस’ का गाना “लड़की कर गई चुल” और आस्था गिल के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ हिट हुए. रैपर साल 2020 में ‘गेंदा फूल’ सॉन्ग लेकर आए, जो हिट होने के साथ-साथ विवादों में भी रहा.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 04:16 IST
homeentertainment
म्यूजिक इंडस्ट्री का वो ‘बैड बॉय’, जिसने शाहरुख खान की वजह से बदल लिया नाम



