Rajasthan

High Court Bar Association Jaipur Results declare Prahlad Sharma President General Secretary Sushil Pujari elected | हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर का रिजल्ट घोषित, अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए, बाकी नाम जानें

High Court Bar Association Jaipur Results : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना का रिजल्ट आ गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए। वहीं बार एसोशियन जयपुर के अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा विजयी हुए।

High Court Bar Association President : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना का रिजल्ट आ गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए। प्रहलाद शर्मा ने करीब 237 वोटों से जीत दर्ज की है। वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य चुनाव हार गए हैं। महासचिव पद पर सुशील पुजारी चुने गए। सुशील पुजारी ने कुल 1111 मत प्राप्त किए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में उपाध्यक्ष के दो पदों पर निखिलेश कटरा और अशोक यादव चुने गए हैं। संयुक्त सचिव पद पर चित्रांक शर्मा जीते। योगेश टेलर को कोषाध्यक्ष के पद पर विजय प्राप्त हुआ। सामाजिक सचिव पद पर मीनू वर्मा जीती। पुस्तकालय सचिव पर ललित और संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर आशिमा विजयी हुई।

शुक्रवार को मतदान हुआ

सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, द बार एसोसिएशन जयपुर, द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर और सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 मतदाता हैं।

बार एसोशियन जयपुर अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा विजयी

बार एसोशियन जयपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा विजयी हुए तो महासचिव पद पर राजकुमार शर्मा ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सेशन कोर्ट में जीत का जश्न शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें

Video : Rajasthan CM पर BJP का सामने आया ‘प्लान-बी’, जानकर होंगे हैरान

यह भी पढ़ें

Rajasthan : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना आज, बस थोड़ी देर में पता चलेगा कौन बनेगा अध्यक्ष

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj