High Court Bar Association Jaipur Results declare Prahlad Sharma President General Secretary Sushil Pujari elected | हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर का रिजल्ट घोषित, अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए, बाकी नाम जानें

High Court Bar Association Jaipur Results : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना का रिजल्ट आ गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए। वहीं बार एसोशियन जयपुर के अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा विजयी हुए।
शुक्रवार को मतदान हुआ
सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, द बार एसोसिएशन जयपुर, द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर और सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 मतदाता हैं।
बार एसोशियन जयपुर अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा विजयी
बार एसोशियन जयपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा विजयी हुए तो महासचिव पद पर राजकुमार शर्मा ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सेशन कोर्ट में जीत का जश्न शुरू हो गया है।
Video : Rajasthan CM पर BJP का सामने आया ‘प्लान-बी’, जानकर होंगे हैरान