National

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में टैक्स प्रणाली पर उठाए सवाल.

Last Updated:March 27, 2025, 21:10 IST

Raghav Chadha On Nirmala Sitharaman: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि मैं जब भी कोई सवाल पूछता हूं तो वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) मुझ पर ही तंज कस देती हैं.'वित्त मंत्री जी मुझ पर ही तंज कस देती हैं', जूनियर MP ने की सीतारमण की शिकायत

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

हाइलाइट्स

AAP के राज्यसभा MP राघव चड्ढा ने टैक्स प्रणाली पर सवाल उठाए.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निजी तंज कसने का आरोप लगाया.AAP के सांसद ने जीएसटी कम करने की मांग की.

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को एक दिलचस्प नजारा दिखा. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने देश की टैक्स प्रणाली पर सवाल उठाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की शिकायत कर दी. चड्ढा ने कहा, ‘जब भी मैं कोई सवाल पूछता हूं, वित्त मंत्री जी मुझ पर ही तंज कस देती हैं. कभी कहती हैं कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं हूं, कभी मेरी डिग्री पर सवाल उठाती हैं. लेकिन मैं आज यहां किसी डिग्री के नाते नहीं, बल्कि एक आम आदमी के तौर पर यह मुद्दा उठाने आया हूं.’ चड्ढा पहली बार संसद के सदस्य बने हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 में राज्यसभा के लिए नामित किया था.

सांसद राघव चड्ढा ने सवाल उठाया कि इस टैक्स के बदले देशवासियों को क्या मिल रहा है? उन्होंने पूछा, ”क्या सरकार हमें मुफ्त या क्वॉलिटी वाली स्वास्थ्य सेवाएं देती है? क्या हमारे पास बेहतर सड़कें, किफायती शिक्षा या सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट है?’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘हम भारत में विकसित देशों की तरह टैक्स भरते हैं, लेकिन सुविधाएं अविकसित देशों की तरह हैं.’

If only the Hon’ble FM had focused more on the state of Rural Banks, which are in shambles, instead of the classes I took at Harvard University.pic.twitter.com/sApj5oDEAi

— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 27, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj