Health
High haemoglobin a risk factor for stroke and heart attacks | हीमोग्लोबिन ज्यादा है तो भी खतरा, स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावनाएं

जयपुरPublished: Nov 22, 2023 09:10:39 am
यदि आप यह सोच रहे हैं कि ज्यादा हीमोग्लोबिन का मतलब आप बिल्कुल स्वस्थ हैं, तो ये आपकी गलत फहमी हो सकती है। एक्सपट्र्स के मुताबिक हीमोग्लोबिन का उच्च स्तर दिल के दौरे, स्ट्रोक और रक्त के थक्कों के खतरे को बढ़ा सकता है।
हीमोग्लोबिन ज्यादा है तो भी खतरा, स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावनाएं
ज्यादा हीमोग्लोबिन पॉलीसिथेमिया के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जहां अस्थि मज्जा में असामान्यताओं के कारण मानव शरीर में लाल कोशिकाएं बढ़ जाती हैं। ये अतिरिक्त कोशिकाएं रक्त को गाढ़ा कर देती हैं, इसका प्रवाह धीमा कर देती हैं और रक्त के थक्के जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं। वहीं पॉलीसिथेमिया के अन्य कारणों में धूम्रपान, हृदय या फेफड़ों के रोग और लंबे समय तक ऊंचाई पर रहना भी शामिल हैं।