High protein vegetarian foods। प्रोटीन से भरपूर शाकाहारी भोजन

Protein Rich Indian Food: आप सोचते हैं कि सिर्फ नॉनवेज खाने से ही प्रोटीन मिलता है, तो यह बात अब पीछे छोड़ दीजिए. आज के समय में शाकाहारी लोग भी अपनी डाइट में इतनी मात्रा में प्रोटीन शामिल कर सकते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की कमी महसूस न हो. प्रोटीन हमारे शरीर का बिल्डिंग ब्लॉक कहा जाता है क्योंकि यह मांसपेशियों की ग्रोथ, हड्डियों की मजबूती और शरीर की ऊर्जा के लिए बेहद ज़रूरी है. बहुत से लोग मानते हैं कि शाकाहारी आहार में प्रोटीन कम होता है, लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय रसोई में ऐसे कई स्वादिष्ट विकल्प हैं जो प्रोटीन से भरपूर हैं. बस ज़रूरत है उन्हें सही तरीके से खाने की. दालों से लेकर पनीर, चना, बीज और दही तक, हर चीज़ में प्रोटीन का खज़ाना छिपा है. इन खाद्य पदार्थों को अपने रोज़ के खाने में शामिल करने से न सिर्फ शरीर मजबूत होता है बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ती है और थकान कम होती है. आइए जानते हैं वो टॉप 8 शाकाहारी फूड्स जो आपके शरीर को ताकत और ऊर्जा से भर देंगे.
1. दालें – हर थाली की शान
मूंग, मसूर, अरहर या उड़द की दाल – हर प्रकार की दाल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है. लगभग आधा कप पकी हुई दाल में करीब 9 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे चावल या रोटी के साथ खाने से आपका भोजन पूरी तरह बैलेंस्ड बन जाता है. इसके अलावा दाल सूप या खिचड़ी के रूप में भी आप इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं.
2. चना – सस्ता और ताकतवर विकल्पचना प्रोटीन से भरपूर एक फूड है. 100 ग्राम चने में लगभग 19 ग्राम प्रोटीन होता है. चाहे आप उबला हुआ चना खाएं या चना मसाला, यह आपके शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देता है. इसके साथ ही इसमें फाइबर भी होता है, जो पाचन के लिए अच्छा है.
3. पनीर – कैल्शियम और प्रोटीन दोनों का स्रोतपनीर न सिर्फ प्रोटीन से भरा होता है बल्कि इसमें कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में होता है. यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है और वजन घटाने में भी मदद करता है. पनीर टिक्का, पालक पनीर या पनीर भुर्जी जैसी डिशेज़ इसे और भी स्वादिष्ट बना देती हैं.
4. मटर – सर्दियों का सुपरफूडहरी मटर को अक्सर सब्ज़ी में डालकर खाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कप मटर में लगभग 8 ग्राम प्रोटीन होता है? इसमें फाइबर भी खूब होता है जो पेट को स्वस्थ रखता है. ठंडी में ताज़ी मटर और गर्मियों में फ्रोज़न मटर – दोनों ही शानदार विकल्प हैं.
5. दही – डाइजेशन और प्रोटीन का कॉम्बोदही शाकाहारियों के लिए एक बेस्ट प्रोटीन फूड है. एक कप में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे नाश्ते में या स्मूदी में मिलाकर लिया जा सकता है. दही में कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स भी होते हैं जो हड्डियों और पेट की सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
6. बादाम और अखरोट – नट्स जो शरीर को एनर्जी देंएक मुट्ठी बादाम या अखरोट रोज़ खाने से शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स भी मिलते हैं, ये न सिर्फ दिमाग के लिए अच्छे हैं बल्कि हृदय को भी स्वस्थ रखते हैं. सुबह खाली पेट 5-6 बादाम भिगोकर खाना एक शानदार आदत है.
7. बीज – छोटे पैकेट में बड़ा फायदाचिया सीड्स, अलसी के बीज और भांग के बीज प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. इन्हें सलाद, स्मूदी या ओट्स में डालकर आसानी से खाया जा सकता है, ये स्किन, बाल और हार्ट के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं.
8. सोया उत्पाद – प्रोटीन पावरहाउससोया चंक्स और टोफू शाकाहारी लोगों के लिए सबसे ज़्यादा प्रोटीन देने वाले विकल्पों में आते हैं. 100 ग्राम सोया में लगभग 50 ग्राम तक प्रोटीन होता है, जो किसी भी नॉनवेज फूड से कम नहीं है. टोफू को आप सब्ज़ियों के साथ या सलाद में शामिल कर सकते हैं.



