High quality health services reach the last person on the margins | हाशिये पर खड़े हर व्यक्ति तक पहुंचे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा
जयपुरPublished: Dec 11, 2022 09:53:00 pm
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ दिवस की थीम है – हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं, उसका निर्माण करें: सभी के लिए स्वस्थ भविष्य (बिल्ड द वर्ल्ड वी वांट: ए हेल्थी फ्यूचर फॉर ऑल)।

आज से ठीक दस वर्ष पहले, 12 दिसंबर 2012 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ (यूएचसी) के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया था। इससे पहले 2005 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूएचसी पर चर्चा शुरू की थी। सयुंक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित होने से यूएचसी का मुद्दा स्वास्थ्य मंत्रियों के दायरे (जो विश्व स्वास्थ्य सभा में भाग लेते हैं) से राष्ट्र प्रमुखों और विदेश मंत्रियों के दायरे में आ गया (जो संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेते हैं।) उसी साल विश्व प्रसिद्ध जर्नल ‘द लान्सेट’ ने यूएचसी को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ‘शक्तिशाली विचारधारा’ के रूप में सराहा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव की याद में वर्ष 2017 से हर 12 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ‘अंतरराष्ट्रीय यूएचसी दिवस’ के रूप में मनाए जाने की शुरुआत हुई। इस वर्ष की थीम है – हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं, उसका निर्माण करें: सभी के लिए स्वस्थ भविष्य (बिल्ड द वर्ल्ड वी वांट: ए हेल्थी फ्यूचर फॉर ऑल)।