High speed, careless hand on steering and elevated road | तेज गति, स्टेयरिंग पर बेपरवाह हाथ और खून से लाल होता एलिवेटेड रोड
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 08:29:14 pm
यातायात को सुगम बनाने के लिए बनाया गया एलिवेटेड मॉनिटिरिंग के अभाव में हादसों का गढ़ बनाता जा रहा है। सोडाला से झोटवाड़ा तक के लोगों के लिए राह का साथी बने एलिवेटेड रोड पर तेज गति और स्टेयरिंग पर बेपरवाह हाथ हर दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं।
जयपुर। यातायात को सुगम बनाने के लिए बनाया गया एलिवेटेड मॉनिटिरिंग के अभाव में हादसों का गढ़ बनाता जा रहा है। सोडाला से झोटवाड़ा तक के लोगों के लिए राह का साथी बने एलिवेटेड रोड पर तेज गति और स्टेयरिंग पर बेपरवाह हाथ हर दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। पिछले छह माह में यहां हादसों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए किसी भी स्तर पर गंभीरता नजर नहीं आ रही है। पुलिस की भूमिका हादसों में मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने तक की हो गई है।