High-tech machines will be installed in jails to block calls: This machine will not provide network on phones and SIMs, this will start from these jails in Rajasthan

Last Updated:April 09, 2025, 16:58 IST
जेलों में बंदियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के उद्देश्य से राजस्थान की चार जेल जोधपुर, जयपुर, बीकानेर व अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जल्द ही टॉवर हार्मोनियस कॉल ब्लोकिंग सिस्टम (टी-एचसीबीएस) शुरू …और पढ़ेंX
जेलों में कॉल ब्लॉक करने के लिए लगेंगी हाईटैक मशीनें
हाइलाइट्स
राजस्थान की चार जेलों में टी-एचसीबीएस प्रणाली शुरू होगी.जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर जेलों में मोबाइल उपयोग पर रोक लगेगी.जेलों में ऑनलाइन पेशी का सिस्टम डेवलप किया जाएगा.
जोधपुर:- जेल एडीजी रुपिंदर सिंह रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. उन्होंने सेंट्रल जेल का निरीक्षण भी किया. जेल कार्मिकों और बंदियों से चर्चा की. जेल प्रशासन ने उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने उनको जेल की स्थिति से अवगत करवाया. जेल एडीजी सिंह ने हर बैरक में जाकर व्यवस्थाएं देखीं. वहीं बताया कि जेलों में बंदियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के उद्देश्य से राजस्थान की चार जेल जोधपुर, जयपुर, बीकानेर व अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जल्द ही टॉवर हार्मोनियस कॉल ब्लोकिंग सिस्टम (टी-एचसीबीएस) शुरू करने की उम्मीद है.
एचसीबीएस नामक आधुनिक प्रणाली होगे शुरूप्रथम चरण में चार जेलों के लिए राज्य सरकार निविदा भी निकाल चुकी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल रूपिंदर सिंह ने जोधपुर सेंट्रल जेल में निरीक्षण के दौरान पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेलों में जैमर पुराने हो चुके हैं और यह काम नहीं कर रहे हैं. इनकी जगह अब टी-एचसीबीएस नामक आधुनिक प्रणाली शुरू की जा रही है.
इसके तहत जेल में एक टॉवर लगाया जाएगा. उसमें सामान्यतया अधिक सक्रिय रहने वाली चार मोबाइल कम्पनियाें की मशीनें लगाई जाएंगी, जो जेल में अपनी-अपनी सर्विस को ब्लॉक करेगी. इससे कोई मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएगा.
रिवर्स कॉल कर सिम के नेटवर्क को खत्म कर देगीइस तकनीक की खासियत होगी कि यह किसी भी कम्पनी के मोबाइल को जेल परिसर में नहीं चलने देगी. किसी भी टेलिकॉम कम्पनी की सिम चालू की जाएगी, तो यह तकनीकी रिवर्स कॉल कर उसके नेटवर्क को खत्म कर देगी. जेलों में हर टेलिकॉम कम्पनी का सैटअप लगाया जाएगा. यह प्रदेश में जेलों से धमकी देने के मामलों में बड़ रहे तंत्र को पूरी तरह खत्म कर देगा. साथ ही जेलों से जाने वाली धमाके के कॉल पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा.
ऑनलाइन पेशी का सिस्टम डेवलप किया जाएगानए बीएनएस कानून के तहत बंदियों की ऑनलाइन पेशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. आगामी एक साल में सभी जिलों में ऑनलाइन पेशी का सिस्टम डेवलप किया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 16:58 IST
homerajasthan
जेलों में कॉल ब्लॉक के लिए लगेंगी हाईटेक मशीनें, सिम पर नहीं मिलेगा नेटवर्क