दौसा में हाई वोल्टेज ड्रामा! कोतवाली के बाहर बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, घंटों चला ड्रामा, पुलिस ने ऐसे उतारा

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में कोतवाली थाने के ठीक बाहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया. यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चला, जिस दौरान पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराई ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. युवक को नीचे उतारने के लिए सिविल डिफेंस की टीम क्रेन लेकर पहुंची, लेकिन उतारते समय युवक तारों से फिसलकर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि बिजली बंद होने के कारण करंट नहीं लगा, लेकिन गिरने से युवक घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.
घटना दौसा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. कोतवाली थाने के बाहर लगा बिजली का खंभा आमतौर पर व्यस्त रहने वाला इलाका है, लेकिन जैसे ही युवक खंभे पर चढ़ा, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक खंभे पर चढ़ गया और ऊपर बैठकर ड्रामा करने लगा. उसकी मंशा स्पष्ट नहीं थी, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा था या किसी व्यक्तिगत समस्या से जूझ रहा था. युवक के खंभे पर चढ़ते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले बिजली विभाग से संपर्क कर आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराई, ताकि युवक को करंट न लगे. पुलिसकर्मी युवक को समझाने-बुझाने में जुट गए और उसे नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना. कई घंटों तक पुलिस की समझाइश चली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार, सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया. टीम क्रेन लेकर पहुंची और युवक को सुरक्षित उतारने की कोशिश शुरू की.
क्रेन की मदद से उतारने के दौरान युवक हुआ चोटिल
क्रेन की मदद से सिविल डिफेंस कर्मी ऊपर पहुंचे और युवक को पकड़कर नीचे लाने लगे, लेकिन उतारते समय युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह तारों से फिसलकर नीचे गिर पड़ा. गिरते समय वह काफी ऊंचाई से गिरा, जिससे उसे चोटें आईं. मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने तुरंत उसे उठाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई. फिलहाल, युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर वह खंभे पर क्यों चढ़ा.
त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
इस पूरे ड्रामे के दौरान कोतवाली थाने के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग दूर-दूर से घटना देखने आए और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत की. बिजली बंद होने से आस-पास के इलाके में अंधेरा छा गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी कदम था. पुलिस और सिविल डिफेंस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. अब युवक के ठीक होने की प्रतीक्षा है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.



