Entertainment
शूटिंग के बीच जब सेट से भागी एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने कांच के कमरे में किया बंद

Actress Famous Movie Ballika Vadhu: दिग्गज एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म ‘बालिका वधू’ की शूटिंग के वक्त अचानक सेट से भाग जाती थीं. डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम अगले शॉट तक उन्हें ग्लास रूम में बंद रखने लगे, ताकि शूटिंग सही से हो जाए. एक्ट्रेस ने काफी नखरों के बीच फिल्म की शूटिंग पूरी की, हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई. उन्हें पुरस्कार के लिए पहली दफा मुंबई जाने का मौका भी मिला. आज दिग्गज एक्ट्रेस राजनीति में सक्रिय हैं.