Highway के नीचे लगी आग! निकला धुआं, पाकिस्तान बॉर्डर तक जाता है ये राजमार्ग, फूलकर सड़क उठी ऊपर

श्याम सुंदर विश्नोई.
जालोर. जालोर जिले के सांचौर इलाके में गांधव से निकलकर पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan border) तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 925-A पर आग की लपटें (Fire broke) और धुआं निकल रहा है. चितलवाना क्षेत्र के कुड़की गांव के पास हाईवे के नीचे से निकल रही इन लपटों को देखकर लगता है कि मानो ज्वालामुखी (Volcano) फटने वाला है. सड़क के नीचे से निकल रहे इस धुएं के कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने इसको लेकर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी (NHAI) के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे सड़क इतनी गरम हो चुकी है कि वहां पर खड़ा रहना भी अब मुश्किल हो रहा है. शनिवार को लोगों ने सड़क से धुआं निकलता देखा. सड़क पर जहां से धुआं निकल रहा है वहां से सड़क ऊंची उठ गई है. यह वही हाईवे है जहां नेशनल हाईवे पर देश की पहली हवाई पट्टी बनी हुई है. इसके उद्घाटन के लिए पिछले दिनों खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. इसी हाईवे पर बनी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन ने लैंड किया था.
सड़क के नीचे 11KV की अंडरग्राउंड लाइन डली हुई है
आपको बता दें इस हाइवे के निर्माण के दौरान इसके नीचे बिजली की 11KV की अंडरग्राउंड लाइन डाली गई थी. बताया जा रहा है कि उसमें शार्ट सर्किट हुआ है. इस वजह से रोड के अंदर से धुंआ निकल रहा है. ग्रामीणों की ओर से NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर व NHAI के टोल फ्री नंबर 1033 समेत तमाम अधिकारियों को कॉल किये लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
अंडरग्राउंड लाइन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है कारण
बताया जा रहा है कि जिस समय NH-925A का निर्माण कार्य चल रहा था तब ठेकेदारों ने घटिया केबल का उपयोग कर बिजली की ये लाइन रोड के नीचे डाली थी. उनमें अब शॉर्ट सर्किट से सड़क जल रही है. ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत पर भी NHAI की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया है. सड़क से निकल रहे इस धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों में भय बना हुआ है.
अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई
बहरहाल सड़क के नीचे से ये धुंआ क्यों निकल रहा है इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. कुछ ग्रामीण वहां डेरा डाले हुये भी बैठे हैं. वे लगातार इस सड़क पर नजरें बनाये हुये हैं.
आपके शहर से (जालोर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: National Highways Authority of India, Rajasthan latest news, Rajasthan news