Rajasthan
Hijab controversy in jaipur , Muslim students and women blocked road for six hours after remarks of BJP MLA Balmukundacharya | राजधानी में हिजाब पर हंगामा, भाजपा विधायक की टिप्पणी के बाद मुस्लिम छात्राओं-महिलाओं ने 6 घंटे रोका रास्ता
जयपुरPublished: Jan 30, 2024 07:21:52 am
Jaipur News : हवामहल क्षेत्र विधायक बालमुकुंदाचार्य की एक सरकारी स्कूल में 27 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान हिजाब को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सोमवार को जयपुर के सुभाष चौक इलाके में हंगामा हो गया।
Jaipur News : हवामहल क्षेत्र विधायक बालमुकुंदाचार्य की एक सरकारी स्कूल में 27 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान हिजाब को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सोमवार को जयपुर के सुभाष चौक इलाके में हंगामा हो गया। सुबह करीब 10 बजे सुभाष चौक थाने के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और छात्राओं ने प्रदर्शन करने सुभाष चौक सर्कल पर रास्ता बंद कर दिया। महिलाओं और छात्राओं का प्रदर्शन करीब छह घंटे तक चला। बाद में पुलिस अधिकारियों ने विधायक रफीक खान व अमीन कागजी से बातचीत कर मामला शांत करवाया।