अकेलेपन से तंग लड़के ने खरीदे लाल-लाल गुलाब, सीधे पहुंचा किचन, गर्मागर्म तेल में छान दिए पकौड़े

आजतक अपने कई तरह के पकौड़े खाए होंगे. भारत के घरों में तो पकौड़ों को बेस्ट स्नैक का अवार्ड दिया जा सकता है. महिलायें ऐसी-ऐसी चीजों के पकौड़े घर पर बनाती हैं, जो स्वाद में बेहद लाजवाब होते हैं. प्याज, पनीर, गोभी के पकौड़ों के स्वाद की तो तो दुनिया ही दीवानी है. भले ही इनमें जमकर कैलोरीज होते हैं लेकिन अगर थोड़ी सी बरसात हो जाए, तो चाय के साथ सिर्फ और सिर्फ पकौड़ों की ही याद आती है.
हालांकि, लॉकडाउन के बाद जब अचानक फ़ूड ब्लोगर्स की बाढ़ आई, उस समय सोशल मीडिया पर कई तरह वीयर्ड फ़ूड आइटम्स देखने को मिले. कुछ फ़ूड आइटम्स तो ऐसे थे, जिसे कोई खा भी कैसे सकता है, ये सोचने में ही पूरा लॉकडाउन खत्म हो गया. कोई कोल्ड्रिंक में मैगी बनाता दिखा तो किसी ने ओरियो बिस्किट के हो पकौड़े बना दिए. एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसी ही अजीबोगरीब रेसिपी शेयर की है.
लाल गुलाबों का सत्यानाशइस वीडियो में एक युवक के हाथ में कई लाल गुलाब नजर आए. लेकिन युवक ने इन गुलाबों को अपनी प्रेमिका को देने के लिए नहीं खरीदा था. सुन्दर-सुंदर गुलाब लेकर शख्स सीधे किचन में गया. वहां उसने बेसन में मसाले और नमक मिलाया. फिर कड़ाही में तेल गर्म कर एक एक कर इन गुलाबों के पकौड़े छान दिए. जी हां, प्यार का प्रतीक ये गुलाब सीधे कड़ाही में फ्राई हो गए. इनसे युवक ने बनाए किस्पी गुलाब के पकौड़े.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Love affair, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 11:46 IST