हिमाचल प्रदेशः मां ने नोटों का हार पहनाया, बहन ने किया सैल्युट…दुल्हन के लिबास में पत्नी ने शहीद पति को दी विदाई

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला की ग्राम पंचायत बाघनी के जवान अक्षय कपूर देश सेवा के दौरान शहीद हो गए. सोमवार को उनके पैतृक गांव बाघनी में पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोहराम मच गया.
दरअसल, 6 दिसंबर 2024 को अक्षय का हार्ट अटैक से अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया था. जैसे ही उनकी मौत की ख़बर धर्मशाला में पहुंची तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया.
अभिभावकों और परिजनों के तो इस खबर को सुनते ही होश फाख्ता हो गए, क्योंकि अभी हाल ही में अक्षय 7 अक्टूबर को अपनी जिंदगी की नई पारी यानी की परिणय सूत्र में बंधकर राजी खुशी सबसे अलविदा लेकर ड्यूटी पर लौटे थे. महज़ दो महीनों के बाद जब उनकी शहादत की ख़बर मिली हर कोई सतब्ध था.
अक्षय कपूर की पार्थिव देह चार दिन के बाद सोमवार सुबह ही उनके पैतृक गांव में पहुंची. इस दौरान शहीद के पार्थिव देह के घर पहुंचते ही पत्नी बेसुध हो गई. मां ने नोटों का हार अपने लाड़ले की पार्थिव देह के गले में चढ़ाकर उन्हें इस दुनिया से अलविदा किया. शहीद अक्षय कपूर की बहन सभी से अपने बलिदानी भाई को सैल्यूट करने को कहती नजर आई.
अक्षय का शव चार दिन बाद घर पहुंचा था.
इस माहौल को देखकर हर किसी की आंख नम थी और छोटी सी ही उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गये अक्षय के परिवार के लिये सहानुभूति भी. इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, अक्षय कपूर अमर रहे के नारों से गूंज उठा. पार्थिव देह को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी. साथ ही पत्नी ने दुल्हन के लिबास में अपने पति को अंतिम विदाई दी. पूरे सैनिक और राजकिय सम्मान के साथ दिवंग्त अक्षय का अंतिम संस्कार किया गया. सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी समेत पूर्व विधायक विशाल नैहरिया भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे.
शहीद की दो महीने पहले ही शादी हुई थी.
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सेना के जवान अक्षय कपूर जिनकी उम्र अभी महज 29 साल थी, उनका हार्ट अटैक की वजह से आकस्मिक निधन हो गया. अक्षय साल 2015 में 19 डोगरा बटालियन में भर्ती हुए थे और अभी महज दो माह पहले ही अक्षय की शादी हुई थी. 30 नवंबर को ही अक्षय घर से लौटे थे. उनके निधन के बाद घर पर अब शोक जताने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Himachal Pradesh Politics, Indian Army latest news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 09:57 IST