Himachal Tourism: शिमला के होटलों में भारी डिस्काउंट, रोहतांग में टूरिस्ट की मस्ती…फिर सैलानियों से गुलजार होने लगा हिमाचल

शिमला/मनाली. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में बारिश से आई आपदा के चलते पर्यटन उद्योग को भी खासा नुकसान पहुंचा है. आने वाले विंटर सीजन में नुकसान से उबरने के लिए सरकारी और निजी होटलों में प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही है. निजी होटल संचालकों ने होटल बुकिंग पर पर्यटन निगम के होटलों से ज्यादा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
पर्यटन निगम के एमडी अमित कश्यप ने बताया कि निगम के होटलों में 15 से 30 तक की छूट दी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि निजी होटलों में काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. छोटा शिमला में निजी होटल चलाने वाले सौरभ ने बताया कि सभी होटल संचालक अपने अपने हिसाब से बुकिंग पर छूट दे रहे हैं. निजी होटलों में 30 से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है, जो फिलहाल 20 दिसंबर तक जारी रहेगी.
वहीं, शिमला में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले नरेन शाही ने कहा कि इस डिस्काउंट के चलते काफी संख्या में सैलानियों के हिमाचल आने की संभावनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के चलते प्रदेश में पूरे 3 महीने तक टूरिज्म इंडस्ट्री ठप रही है, धीरे-धीरे टूरिस्ट की संख्या बढ़ रही है, जिससे लाभ होने की उम्मीद जगी है.

मनाली में बर्फ की आस लेकर पहुंच रहे सैलानी
पर्यटन नगरी मनाली भी धीरे धीरे पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. लाहौल स्पीति के सिस्सु और अटल टनल के पास बर्फबारी के चलते सैलानी अब मनाली का रुख कर रहे हैं. इस कारण मनाली के मॉल रोड सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट की संख्या बढ़ी है. रोहतांग पास के लिए भी टूरिस्ट जा रहे हैं. पयर्टन कारोबारियों की मानें तो मनाली में बीते कुछ दिनों से सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. कारोबारियों का कहना है कि हाल ही में हुई बर्फबारी उनके पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है.
ब्यास में बाढ़ से बह गया था हाईवे
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में 8 जुलाई की बारिश से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई थी. इससे मनाली का फोरलेन पूरी तरह से टूट गया था. इसके चलते मनाली में टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह से बेपटरी हो गया था. हालांकि, अब धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं.
.
Tags: Himachal pradesh, Manali, Manali tourism, Shimla Hotel, Shimla News Today, Snowfall in Himachal, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 08:10 IST