अनारकली सूट पहन ‘देसी गर्ल’ बनीं हिना खान, देसी लुक में छा गई एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल
नई दिल्ली. कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल प्लटेफॉर्म पर फैंस को ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर अपने भीतर की ‘देसी गर्ल’ की झलक दिखाई है.
हिना खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील शेयर की है. वीडियो में पहले वह घर के साधारण से कपड़े पहने नजर आती हैं, फिर अगले ही पल अनारकली सूट में दिखती हैं. इसके बाद हिना खान कैमरे के लेंस पर दस्तक देते हुए कहती हैं, ‘एक्सक्यूज मी, क्या किसी ने देखा है?’ इसके बाद ‘देसी गर्ल’ गाना बजने लगता है. हिना खान के इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
देसी लुक में नजर आईं हिना खानएक्ट्रेस ने अपने देसी लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए फिल्म ‘दोस्ताना’ के ‘देसी गर्ल’ गाने पर पोज देती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘दोस्ताना’ फिल्म दो लड़कों की मजेदार कहानी है. पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘देसी गर्ल’. वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खानहिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी हैं. उन्होंने 28 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से कैंसर पीड़ित होने की खबर शेयर की थी. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूं.’ मैं उन लोगों के साथ खबर शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है और मैं इस चुनौतीपूर्ण इलाज के बावजूद सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.’
फैंस के प्रति जताया था आभारएक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत और पूरी तरह से तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है, मैं अब और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं. मैं आपके प्यार और आशीर्वाद को शिद्दत से महसूस करती हूं. आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सुझाव मेरे लिए इस यात्रा में बहुत मायने रखेंगे. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ सकारात्मक बनी हुई हूं. विश्वास है कि इस चुनौती पर काबू पा लेंगे और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी. कृपया अपना आशीर्वाद और प्यार भेजते रहें.’
हिना खान का टीवी करियरबता दें कि हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल के लिए जानी जाती हैं. इस भूमिका ने हिना खान को घर-घर पॉपुलर कर दिया. इसके साथ ही अभिनेत्री ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस 11’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं. हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की’ शो का भी हिस्सा रही हैं, जिसमें उन्होंने वैंप ‘कोमोलिका’ की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वह ‘नागिन 5’ में भी काम कर चुकी हैं.
Tags: Entertainment news., Hina Khan, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 19:52 IST