Entertainment

ब्रेस्ट कैंसर की बीच Mucositis से परेशान हुईं हिना खान, दर्द में तड़प रही हैं एक्ट्रेस, खाना-पीना भी हुआ बंद

नई दिल्ली. पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर के दर्द में जी रही हैं. शुरुआती कीमोथेरेपी के बाद पहले बालों का तेजी से झड़ना जड़ना और फिर पर कुछ निशानों के साथ एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स की जिक्र फैंस के साथ किया था. हाल ही में उन्होंने अपनी सेहत का अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी 5 कीमो पूरी हो चुकी हैं और अब तीन कीमो बाकी हैं. आने वाले दिन मुश्लिक होने वाले हैं, इसका अंदाजा एक्ट्रेस को था, लेकिन इतनी जल्दी परेशानी ऐसी हो जाएंगी कि खाना-पीना मुश्किल हो जाए. इसका इल्म नहीं था. कैंसर के बीच उन्हें म्यूकोसीटिस हो गया है, जिसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने फैंस से मदद मांगी है.

36 साल की हिना खान सोशल मीडिया पर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देती आई हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया, जिसके बाद से फैंस काफी परेशान हैं. कुछ उन्हें घरेलू नुस्खे बता रहे हैं तो कुछ उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. हिना ने एक नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह फैंस से मदद मांगती हुई नजर आ रही हैं. इसका कारण कैंसर में कीमोथैरेपी से होने वाले साइडइफेक्ट म्यूकोसीटिस है, जिसके चलते उन्हें खाने पीने में तकलीफ हो रही है.

पोस्ट शेयर कर फैंस से मांगी सलाहएक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘कीमोथैरेपी का एक और साइडइफेक्ट म्यूकोसिटीस. मैं इसके लिए डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रही हूं। लेकिन आपमें से अगर कोई इससे गुजरा है या फिर इस बारे में जानता है तो उपयोगी उपचार बताएं.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो ये और मुश्किल हो जाता है. अगर कोई उन्हें सलाह देता है तो इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी. उन्होंने कैप्शन में, ‘प्लीज सजेस्ट. दुआ.’ भी लिखा है.

hina khan, hina khan News, hina khan breast cancer, hina khan suffering from mucositis, hina khan latest Post,  hina khan chemotherapy, hina khan in pain, hina khan cancer mucositis, hina khan mucositis, hina khan mucositis cancer, hina khan unable to eat anything, hina khan unable to eat food, hina khan unable to sleep, what is mucositis, hina khan boyfriend, hina khan husband, hina khan mother, हिना खान, हिना खान कैंसर, कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स, हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट,  म्यूकोसाइटिस, म्यूकोसाइटिस  क्या है
हिना खान का पोस्ट.

फैंस दे रहे हैं सजेशनहिना के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें अपने एक्सपीरियंस से इससे निपटने के नुस्खे बता रहा है तो कोई उनके लिए दुआ कर रहे हैं. एक ने उन्हें सुझाव देते हुए लिखा, ‘नारियल का पानी, चुकंदर का जूस, आइसक्रीम, कस्टर्ड ट्राय करें’. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी मां इससे गुजरी हैं और हम उन्हें नारियल का पानी पिलाते थे. आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं’. एक ने अन्य ने लिखा, ‘नरम खाना और प्रोटीन से भरा खाना खाएं.’ हर कोई उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रहा है.

क्या है म्यूकोसीटिसएनएचएस के मुताबिक यह कीमोथेरेपीरेडियोथेरेपी का साइड इफेक्ट है, जिसमें मुंहआंत में सूजन व दर्द होता है. म्यूकोसाइटिस के चलते मरीज को मुंह सूखना, छाले होना, बदबू आना, खाने-पीने में कठिनाई, दस्त, मल के साथ खून आना, कब्ज की समस्या हो सकती है.

हिना खान अमेरिका रवानाआपको बता दें कि कीमोथैरेपी के बीच हिना खान अमेरिका रवाना हो गई हैं. वहीं वो इलाज के लिए गई हैं या किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में ये अभी साफ नहीं हुआ है. हालांकि, रिपोटर्स की मानें को हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट कराने के लिए अमेरिका रवाना हुई हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे पिंक कलर का सूट पहने, सनग्लासेस लगाए दिखाई दीं.

Tags: Hina Khan

FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 07:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj