मांग में सिंदूर भर हिना खान ने रखा पहला करवाचौथ, रॉकी ने छूए पैर, इन 2 स्टार्स ने एक-दूजे को दिया बराबरी का सम्मान

Last Updated:October 11, 2025, 16:16 IST
बीते शुक्रवार को करवाचौथ का त्योहार था. देशभर में त्योहार की धूम थी. आम से लेकर खास तक हर किसी ने बड़े ही धूम-धाम से ये पर्व मनाया. बॉलीवुड सितारों ने भी करवाचौथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर परिणीति चोपड़ा तक हर किसी ने करवाचौथ सेलिब्रेट करते हुए अपनी फोटोज शेयर कीं.

प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ अब भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन वो हर भारतीय त्योहार पूरे धूम-धाम से मनाती हैं. देसी गर्ल प्रियंका हर साल अमेरिका में रहते हुए भी करवाचौथ मनाती हैं. प्रियंका ने करवाचौथ की तैयारियों की फोटोज शेयर करते हुए अपनी मेहंदी की भी झलक दिखाई थी. उन्होंने अपनी और अपनी बेटी मालती पर मेहंदी रचाई थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सरप्राइज!! डैडी वापस आ गए! टूरिंग के बीच में, जब वह हर साल करवा चौथ मनाने के लिए घर वापस आते हैं, जब मेरी सास मुझे एक दिन पहले मेरी सरगी भेजती हैं, और मेरी मां विकास खन्ना द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन को वापस लाती हैं ताकि मैं अपना व्रत तोड़ सकूं.. यही मेरे सपनों की दुनिया है. धन्यवाद मेरे सच्चे चांद बनने के लिए निक जोनास’. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप: थम्मा एक्टर ने लिखा: ‘दोनों ने उपवास रखा, एक दूसरे के बराबर सम्मान का एहसास रखा.’ ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना हर साल एक-दूसरे के लिए करवाचौथ पर व्रत रखते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा: परिणीति चोपड़ा जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान करवाचौथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने पति राघव के साथ प्यार भरी फोटोज शेयर कीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर: शीतल ठाकुर ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा: ‘सभी प्यारी चीजें’. कपल फोटोज में बेहद प्यारे लग रहे थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी: रकुल ने भी तस्वीरें साझा कीं और मजेदार कैप्शन दिया: ‘हमारी तरफ से आपको हैप्पी करवाचौथ और अब चलो केक खाते हैं’. रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी के साथ हाथों में पूजा की थाली पकड़ के फोटो शेयर की. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल: अभिनेत्री ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की प्यारी झलक साझा की. एक्ट्रेस मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते नजर आईं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

मौनी रॉय-सूरज नांबियार: अभिनेत्री ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सिंदूर और चांद’. मौनी छलनी से अपने पति सूरज नांबियार का दीदार करते दिखीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी हर साल धूम-धाम से करवाचौथ मनाती हैं. इस साल भी उन्होंने अपनी दोस्त सुनीता कपूर के घर पर करवाचौथ की पूजा की. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम: लिन ने प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा: ‘सूर्योदय से चंद्रोदय तक हर चरण में साथ. हमेशा के लिए मेरा’. लिन ने अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)

हिना खान ने इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से शादी की. कपल ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन वो दोनों एक-दूसरे के रीति-रीवाजों का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. हिना खान ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

हिना खान मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और बालों में गजरा लगा कर लाल रंग के सूट में नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हुई थीं. उन्होंने पति रॉकी के साथ पहला करवाचौथ मनाते हुए फोटोज शेयर कीं और एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा. हिना खान के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए पति रॉकी जयसवाल ने उनके कदमों में अपना सिर झुका लिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

हिना फोटोज शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘जब सच्चा प्यार सच्चे दिलों को मिल जाता है, तो रिश्ता हर सीमा से परे बढ़ता चला जाता है. हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है, और हर जश्न, हर त्योहार, हर खुशी के साथ हमारा प्यार और गहरा होता जाता है. हम बस एक-दूसरे की बाहों में सुकून से जीना चाहते हैं और जीवन के हर मौके को मनाना चाहते हैं, जिसे हम “साथ” कहते हैं. आप सभी को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!’ (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 16:16 IST
homeentertainment
मांग में सिंदूर भर हिना खान ने रखा पहला करवाचौथ, रॉकी ने छूए पैर



