हिना खान कोरियन धरती पर बनीं राजकुमारी, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली. एक्ट्रेस हिना खान ने साउथ कोरिया की अपनी जर्नी के जादुई पलों को शेयर किया. इस जर्नी को उन्होंने परियों की कहानी जैसी बताया. हिना ने खुलासा किया कि वहां बिताया समय एक सपनों की दुनिया जैसा था, जहां उन्होंने खुद को एक राजकुमारी की तरह महसूस किया. हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं. सफेद और गुलाबी रंग की फ्रॉक में सजी, वह बिल्कुल एक राजकुमारी जैसी लग रही है. कोरियाई अंदाज को अपनाते हुए, हिना ने अपने लुक को एक स्टाइलिश छोटे हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जिसमें उनके माथे पर हल्की फ्रिंज थी. वह हरी-भरी हरियाली, चमकीले बैंगनी फूलों और ऊंचे पेड़ों से घिरी हुई थीं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया- जादुई भूमि में परियों की तरह. कोरिया एक सपने जैसा लगा और मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस कर रही थी.