Entertainment
Hina Khan shares first pictures of 2024 after being discharged from hospital | हिना खान ने अस्पताल से छुट्टी के बाद शेयर की तस्वीरें, बीमारी के बाद हुआ ये हाल

एक्ट्रेस हिना खान कुछ दिन पहले तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी। जिसके बाद अब हिना ने ठीक होते ही 2024 की पहली तस्वीरें शेयर की हैं।
एक्ट्रेस हिना खान ने 28 दिसंबर को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती होने की खबर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थी। जिसके बाद अब हिना ठीक हो गई हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नए साल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
2024 की पहली तस्वीरें
हिना के इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ठीक हो जाने के बाद उन्होंने अपने फैंस के लिए सर्दियों की धूप का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को कैप्शन दिया “हैलो 2024, आइए बेहतर ढंग से आगे बढ़ें, बिस्मिल्लाह।”
दिखा नेचुरल ग्लो
इंस्टाग्राम स्टोरीज में हिना ने सेल्फी शेयर की, जिसमें वह अपना नेचुरल ग्लो दिखा रही हैं। अभिनेत्री ने बेज रंग का हाई नेक टॉप, काली पफर जैकेट और काली टोपी पहनी हुई है। बीमारी के बाद भी हिना के चेहरे का ग्लो सभी फैंस को हैरान कर रहा है। एक्ट्रेस की ठीक हो जाने पर सभी फैंस अपनी खुशी कमेंट कर जाहिर कर रहे हैं।