Hindenburg Report Effect over! Adani Enterprises shares rise nearly 30% in two days; group m-cap jumps ₹39,000 cr | हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर खत्म! रॉकेट बने Adani Group के शेयर, मार्केट कैप में 39,000 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्लीPublished: Mar 01, 2023 03:36:00 pm
Adani Group की शेयर मार्केट में लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर्स में बुधवार यानी आज तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले बीते दिन मंगलवार को 10 में से 8 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
Hindenburg Report Effect over! Adani Enterprises shares rise nearly 30% in two days; group m-cap jumps ₹39,000 cr
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारी गिरावट का सामना कर रहे Adani Group के शेयर्स में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार यानी आज अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी सहित 5 कंपनियों के अपर सर्किट लग गया है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में लगभग 15% की तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में शामिल हो गया है। दरअसर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रही Adani Group की ओर से वो हर कोशिशे की जा रही हैं जिससे निवेशकों का भरोषा जीता जा सके। इसी के तहत Adani Group ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो भी किया।