– हिंदी

मुजफ्फरपुर:- अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 दूसरे दिन भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. पुष्पा 2 को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. लोग इसे देखने के लिए मुजफ्फरपुर के अलग-अलग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. सभी सिनेमाघरों में पुष्पा 2 का जलवा है और सभी हॉल हाउसफुल चल रहे हैं. वहीं लोग जमकर पुष्पा 2 की तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन को अधिक पसंद किया है. साथ ही पुष्पा का डायलॉग “झुकेगा नहीं…” दर्शकों के दिमाग पर कायम है. वहीं लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं.
10 में से 10 नंबरफिल्म पुष्पा 2 देखकर निकले दर्शकों ने लोकल 18 को बताया कि फिल्म जबरदस्त है, फिल्म धांसू है, 10 में से 10 नंबर देंगे, फिल्म अच्छी लगी, उसमें सबसे अच्छा एक्शन लगा. वहीं एक युवक ने पुष्पा 2 को लेकर कहा कि मूवी बहुत ही अच्छा है. पुष्पा 2 देख लिए, अब पुष्पा 3 का इंतजार है. इस मूवी को हम 10 में से 9.5 रेटिंग देना चाहेंगे. वहीं एक युवक ने कहा कि हम 4.5 रेटिंग देंगे, फिल्म अच्छी है. साथ ही एक युवक कहा कि साउथ के मूवी में होता है कि फास्ट पार्ट एक दम धांसू दिखाया जाता है, वहीं सेकेंड पार्ट में थोड़ा इमोशन डाल दिया जाता है, वो इस मूवी में भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें:- आखिर क्या है नॉर्मलाइजेशन? जिसके लिए सड़कों पर उतरे BPSC स्टूडेंट्स, पुलिस की खा रहे लाठियां
रश्मिका मंदाना के एक्टिंग की भी तारीफफिल्म देख कर निकली एक महिला ने Local 18 को बताया कि फिल्म बहुत अच्छा है. एक्शन की बात करें, तो बहुत ही मस्त था. लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की. रश्मिका मंदाना की भी एक्टिंग लोगों को पसंद आई है. वही बता दें कि एक लड़की, जो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखी, उसने पुष्पा का हाथ वाला फेमस एक्शन दिखाते हुए कहा कि पुष्पा 2 एक दम धांसू फिल्म है, जिसके बाद उसने पुष्पा का फेमस डायलॉग भी बताया “पुष्पा झुकेगा नहीं…”. इस तरह से लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है.
Tags: Allu Arjun, Local18, Public Opinion, South Movies
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 18:54 IST