siraj secret on his bowling हर विकेट में 5 विकेट लेने जैसे मजा, सिराज ने आखिर बता ही दिया अपने का राज

Last Updated:October 15, 2025, 13:44 IST
सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह सीरीज बहुत अच्छी रही .जब हम अहमदाबाद में खेले तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली. दिल्ली में हमें काफी ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी और हर विकेट जो मैंने लिया पांच विकेट जैसा लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रेड बॉल में खोला अपनी सफलता का राज
नयी दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जो भी विकेट लिया वह उन्हें पांच विकेट जैसा लगा क्योंकि पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल नहीं थी. सिराज ने मंगलवार को समाप्त हुए मैच में तीन विकेट लिए, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल करके श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की. अहमदाबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने सात विकेट लिए थे.
सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह सीरीज बहुत अच्छी रही .जब हम अहमदाबाद में खेले तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली. दिल्ली में हमें काफी ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी और हर विकेट जो मैंने लिया पांच विकेट जैसा लगा.
टेस्ट में कैसे सफल हुए सिराज
सिराज ने आगे कहा कि एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको अच्छे प्रयास करने के बाद पुरस्कार मिलता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर पुरस्कार जीतने के बाद आपको खुशी भी मिलती है. पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के केंद्र में रहे सिराज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा प्रारूप है. उन्होंने कहा किसी भी उपलब्धि के बाद मैं एक व्यक्ति के तौर पर बहुत गर्व महसूस करता हूं मैं इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करूंगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा प्रारूप है. सिराज ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में आपके सामने बहुत सारी चुनौतियां होती हैं. आपको पूरा दिन मैदान पर बिताना पड़ता है तथा इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना होता है. टेस्ट क्रिकेट सबसे हटकर है लेकिन इसमें खेलने से मुझे बहुत मजा आता है और मैं गर्व भी महसूस करता हूं.
2025 में सिराज का सफर
इंग्लैंड दौरे से नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करने वाली भारतीय टीम आज टॉप पर है उसमें बड़ा रोल सिराज का रहा है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज ने इस साल कुल 37 विकेट हासिल कर लिए हैं. दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सिराज ने ये खबर लिखे जाने तक तीन विकेट लिए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. अब तक सिराज ने 8 मैच खेले हैं और 26.64 की औसत से 37 विकेट लिए हैं. उनके इस आंकड़े में दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 13:44 IST
homecricket
हर विकेट में 5 विकेट लेने जैसे मजा, सिराज ने आखिर बता ही दिया अपने का राज