Hindu Jagran Manch Attack Against Congress Leader Salman Khurshid – कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच का हल्ला बोल

किताब में हिन्दुत्व पर टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन

जयपुर। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में कथित तौर पर हिन्दुत्व पर की गई टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है। इसी को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर विरोध—प्रदर्शन किया। इस दौरान सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके विरुदृध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। खुर्शीद का पुतला भी जलाया गया। खुर्शीद की पुस्तक को बैन करने व हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। प्रदर्शन में जयपुर प्रान्त, जयपुर महानगर व जयपुर के सभी जिलों व अन्य हिन्दू संगठनों से कार्यकर्ता पहुंचे। इसी मामले में मंच के विद्याधर नगर जिला की ओर से 15 थानों में शिकायत, मामला दर्ज कराया गया।
किताब पर विवाद
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको ***** से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।
Congress