Hindu Nav Varsh Video: मुस्लिम बंधुओं ने लगाया जय श्रीराम का जोरदार जयकारा, सामने आया गजब नजारा

कोटा. देश में जहां आज तरफ हिन्दू बनाम मुस्लिम की बातें हो रहे हैं. वहीं राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में सांप्रदायिक सौहार्द्र की जोरदार मिसाल सामने आई है. यहां हिन्दू नववर्ष के मौके पर रविवार को जब हिन्दू समाज की ओर से भगवा पताकाओं के साथ जुलूस निकाला गया तो मुस्लिम समुदाय के बंधुओं ने उसका न केवल गुलाब के फूल बरसाकर जबर्दस्त स्वागत किया गया. बल्कि इस दौरान उन्होंने पुरजोर तरीके से जयश्री राम के जयकारे भी लगाए. इससे वहां गंगा जमुनी तहजीब की शानदार तस्वीर उभरकर सामने आई. हिन्दू और मुस्लिम समुदाय दोनों की तरफ से लगाए गए जयश्री राम और वंदे मातरम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. हिंदू नव वर्ष उत्सव के दौरान निकाले गए इस जुलूस का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से बोरखेड़ा इलाके में भव्य स्वागत करते हुए वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाए गए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल वाले इस वीडियो को जमकर तारीफ हो रही है. इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो श्री राम शबरी के झूठे बेर खा सकते हैं. हर किसी के लिए प्रेरणा हो सकते हैं तो देश के हर वाशिंदे को उनके जयकार लगाने में क्या दिक्कत हो सकती है. रिपोर्ट- हिमांशु मित्तल.