Hindu New Year 2025: उदयपुर में हिंदू नव वर्ष पर भव्य घूमर नृत्य का आयोजन.

Last Updated:March 24, 2025, 12:34 IST
Hindu New Year 2025: आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू नव वर्ष के स्वागत के साथ ही राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करना था.X
उदयपुर में हिंदू नव वर्ष के स्वागत में भव्य घूमर आयोजन
हाइलाइट्स
उदयपुर में भव्य घूमर नृत्य का आयोजन हुआ.सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया.समारोह समिति ने हर वर्ष आयोजन का वादा किया.
उदयपुर. अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति की ओर से हिंदू नव वर्ष के स्वागत में उदयपुर शहर में भव्य घूमर नृत्य का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर उत्साहपूर्वक भाग लिया. समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि यह पहली बार है जब उदयपुर में इस प्रकार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.
राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधानों, घाघरा-चोली और ओढ़नी में घूमर नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान पूरे आयोजन स्थल को दीपों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया, जिससे माहौल और भी उत्सवमय हो गया.
घूमर: राजस्थान की शानघूमर नृत्य राजस्थान की लोक संस्कृति का अभिन्न अंग है. यह नृत्य मुख्य रूप से शादी-ब्याह और त्योहारों के अवसर पर किया जाता है. इसमें महिलाएं गोल घेरा बनाकर तालबद्ध तरीके से घूमती हैं और पारंपरिक गीतों की धुन पर झूम उठती हैं. घूमर की यही विशेषता इसे विशिष्ट और आकर्षक बनाती है.
महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारीइस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया. आयोजन स्थल पर पारंपरिक लोकगीतों की धुन पर महिलाओं ने एक साथ घूमर किया, जिससे वातावरण में उल्लास और हर्ष का संचार हुआ. समिति के अनुसार, महिलाओं की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि हमारी परंपराएं अभी भी समाज में गहराई से जुड़ी हुई हैं.
भविष्य में भी होंगे ऐसे आयोजनसमारोह समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सफल आयोजन के बाद अब हर वर्ष हिंदू नव वर्ष के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों को और भी भव्य रूप दिया जाएगा. इस अवसर पर शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और महिलाओं के उत्साह की सराहना की. इस कार्यक्रम ने न केवल हिंदू नव वर्ष के स्वागत को विशेष बना दिया बल्कि उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी पुनर्जीवित करने का कार्य किया. यह आयोजन आने वाले वर्षों में और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने की संभावना रखता है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 12:34 IST
homedharm
उदयपुर में सैकड़ों महिलाओं ने जोश और उमंग के साथ हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत