Entertainment

फराह खान के होली बयान पर विवाद, हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई एफआईआर

Agency:IANS

Last Updated:February 22, 2025, 02:04 IST

Farah Khan Statement On Holi: फराह खान ने होली पर विवादित बयान देकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.होली पर फराह खान के बयान पर भड़के लोग, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

फराह खान एक मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर हैं.

हाइलाइट्स

फराह खान के होली पर बयान से विवाद हुआ.हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.फराह के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म निर्माता फराह खान हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर गंदा कमेंट करके विवादों से घिर गई हैं. कोरियोग्राफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है.

20 फरवरी को टेलीविजन शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान फराह खान ने विवादित बयान दिया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अब फिल्ममेकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार 21 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में विकास पाठक ने दावा किया है कि फराह खान ने होली को ‘छपरियों का त्योहार’ बताया.

तनाव बढ़ने की आशंकाफराह ने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे अपमानजनक माना जाता है. हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि फराह खान के कमेंट ने उनकी निजी धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है. वकील ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान के इस कमेंट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. एक पवित्र त्योहार के लिए ‘छपरी’ शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की आशंका है.’

ट्रोल्स के निशाने पर आईं फराह खानहिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने आगे कहा, ‘मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी निजी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है. इस घटना में फराह खान शामिल हैं. एक बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक कमेंट किया था. इस शिकायत के जरिये न्याय की मांग करता हूं.’ फराह खान के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान ने होली के त्योहार के बारे में एक कमेंट किया. उनके इस कमेंट के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है.

First Published :

February 22, 2025, 02:04 IST

homeentertainment

होली पर फराह खान के बयान पर भड़के लोग, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj