उदयपुर के मेलडी मंदिर में हिंगलाज माता की स्थापना, पाकिस्तान से लाई गई ज्योत, भक्तों ने मनाया उल्लासपूर्ण जयकार

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 15:17 IST
हिंगलाज माता मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. यह मंदिर पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में होने के कारण भारतीय भक्तों के लिए दर्शन करना कठिन है. उदयपुर में इसकी स्थापना होने से भक्त मेवाड़ में ही मां हि…और पढ़ेंX
माता हिंगलाज
उदयपुर के मेलडी माता मंदिर में भक्तों के उत्साह और श्रद्धा के साथ मां हिंगलाज माता की मूर्ति की स्थापना की जा रही है.यह मंदिर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक हिंगलाज माता मंदिर का प्रतीक होगा, जहां भारतीयों का जाना आसान नहीं है. इस दिव्य कार्य के लिए पाकिस्तान से ज्योत लाई गई, जिसे लेने महंत स्वयं गए थे. उदयपुर में महंत के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद मां हिंगलाज की ज्योत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
मेलडी माता मंदिर परिसर में विधि-विधान से मां हिंगलाज की मूर्ति स्थापना का कार्य चल रहा है.इस अवसर पर 108 हवन कुंडों में पवित्र यज्ञ किया जा रहा है. घट स्थापना के साथ ही देवी सरस्वती, मां बगलामुखी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है. भक्ति और उल्लास के इस माहौल में पूरे मेवाड़ क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं.
शक्ति पीठ का महत्व और मेवाड़ की सौभाग्यशाली उपलब्धिहिंगलाज माता मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. यह मंदिर पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में होने के कारण भारतीय भक्तों के लिए दर्शन करना कठिन है. उदयपुर में इसकी स्थापना होने से भक्त मेवाड़ में ही मां हिंगलाज के दर्शन कर सकेंगे. इस आयोजन के मुख्य आयोजक और शिक्षा विद् डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि यह मेवाड़ का सौभाग्य है कि यहां शक्तिपीठ के रूप में मां हिंगलाज का मंदिर स्थापित हो रहा है.
श्रद्धालुओं की भव्य भागीदारीमाता हिंगलाज की ज्योत यात्रा जब उदयपुर पहुंची. श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे और भक्ति गीतों के साथ उत्सव मनाया.पूरा वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठा.यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए, जिन्होंने माता की ज्योत के दर्शन किए. अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह मेवाड़ के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव को भी बढ़ा रहा है.उदयपुरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. जहां अब वे अपनी ही धरती पर हिंगलाज माता के दर्शन कर सकेंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 15:17 IST
homedharm
उदयपुर के मेलडी मंदिर में हिंगलाज माता की स्थापना,पाकिस्तान से लाई गई ज्योती