1 dead, 4 injured after rogue wave hits Antarctic cruise ship | Antarctic Cruise : लग्जरी जहाज में सैर कर रही थी महिला, तेज लहर से केबिन के शीशे टूटे, मौत

जहाज को नहीं पहुंची अधिक क्षति
यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जहाज को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। अगले दिन ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में 1,926 मील उशुआइया पहुंचे जहाज के प्रशासन ने घटना पर दुख जताया है। न तो वाइकिंग ने और न ही अर्जेंटीना की नौसेना ने महिला या उसके गृहनगर की पहचान उजागर की है।
Norwegian-flagged expedition #ship #VikingPolaris in the port of #Ushuaia, #Argentina, after an #accident in which one passenger died and four others were injured. In the midst of a #storm, a giant wave broke several glass panels of the ship’s cabins.
Via @Sharjah24 pic.twitter.com/sI3ZIcGStr
— ⚓️MarioDeFenza⚓️ (@MarioDeFenza) December 2, 2022
दुष्ट लहर ने छीना जीवन
वाइकिंग ने इसे ‘दुष्ट लहर की घटना’ कहा। एक संघीय अदालत ने यह निर्धारित करने के लिए एक मामला दर्ज किया है कि जहाज पर वास्तव में क्या हुआ था।
पहली बार ऐसी मौत
कंपनी के पास अत्याधुनिक अभियान-श्रेणी के दो जहाज वाइकिंग ऑक्टेंटिस और वाइकिंग पोलारिस है। वाइकिंग पोलारिस में लक्जरी सुविधाएं हैं। इसे 2022 में बनाया गया था, इसमें 378 यात्रियों और 256 चालक दल के सदस्यों की क्षमता है। इसमें यात्री छुटि्टयां बिताने सुदूर क्षेत्रों की यात्राएं करते हैं। हालांंकि, पहली बार किसी की इस तरह मौत हुई है।
