उसका दिल टूटा है… वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से रिंकू सिंह हुए इमोशनल, पिता बोले- हमने तो मिठाई और पटाखे..

हाइलाइट्स
रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है पिता ने जश्न के लिए मिठाई और पटाखे मंगा लिए थे
नई दिल्ली. रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से दुखी हैं. पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि उनके बेटे का दिल टूट गया है. आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें रिंकू को जगह नहीं मिली है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से रिंकू ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. वह टीम इंडिया के नए फिनिशर बन गए हैं. रिंकू के पिता का कहना है कि उन्होंने तो घर पर मिठाई और पटाखे मंगा लिए थे. लेकिन बेटे का 15 सदस्यीय टीम में नाम न देखकर उन्हें भी दुख हुआ. पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह टीम के साथ होगा.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पिता खानचंद्र सिंह (Khanchandra Singh) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘ उम्मीद तो बहुत थी. हम मिठाई और पटाखे लाए थे. सोचा था वह 11 में खेलेगा. 15 सदस्यीय टीम में नाम नहीं होने से थोड़ा दुख हुआ.’ रिंकू सिंह इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस आईपीएल में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वह 123 रन ही बना सके हैं.
मयंक यादव की चोट का जिम्मेदार कौन? दिग्गज पेसर ने एलएसजी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, कहा- एक और इंजरी उसे…
मेरे लोकसभा क्षेत्र की वर्ल्ड कप में… विकेटकीपर के चयन पर चहक उठे सांसद महोदय.. बोले- ट्रॉफी लेकर आएगी टीम
‘मां को बताया कि उसका नाम नहीं है’यह पूछने पर कि क्या आपकी रिंकू सिंह से बात हुई है? इसपर पिता ने कहा कि टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने से उसका तो दिल टूट गया है. खानचंद्र सिंह ने कहा, ‘ उसका दिल टूटा है. उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम नहीं है. लेकिन वह टीम के साथ जा रहा है.’ रिंकू को इस आईपीएल में अभी तक पर्याप्त मौके भी नहीं मिले हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भारत की ओर से 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 176 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. रिजर्व खिलाड़ियों को चोटिल प्लेयर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.
.
Tags: Rinku Singh, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 17:16 IST