हीरो बनकर नहीं चमकी किस्मत, अब साउथ सिनेमा का किया रुख, बड़े पर्दे पर दिखेगी एक्टर की खूंखार खलनायकी

नई दिल्ली. विद्युत जामवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक हैं. एक्टिंग ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर अपने दमदार एक्शन से वह फैंस को चौंका देते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से बतौर हीरो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पा रही हैं. अब विद्युत जामवाल ने साउथ सिनेमा का रुख किया है. उन्होंने खलनायक बनकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास, शिवाकार्तिकेयन को लेकर तमिल फिल्म बना रहे हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल ‘एसके 23’ है. यह शिवाकार्तिकेयन की 23वीं फिल्म है. इस मूवी में अब विद्युत जामवाल की एंट्री हो गई है. वह फिल्म में हीरो नहीं बल्कि खूंखार खलनायक के किरदार में नजर आएंगे, जिसका ऐलान प्रोडक्शन हाउस श्री लक्ष्मी मूवीज के ट्विटर हैंडल पर किया गया है.
Bringing back the villain who terrorized one and all
Welcoming the menacing @VidyutJammwal on board for #SKxARM ❤️▶️ https://t.co/57n8gxjemA
Shoot in progress.@SriLakshmiMovie @ARMurugadoss @Siva_Kartikeyan @anirudhofficial @SudeepElamon @rukminitweets @KevinKumarrrr… pic.twitter.com/OWGQYfu03z
— Sri Lakshmi Movies (@SriLakshmiMovie) June 9, 2024