अश्विन पर उनकी टीम CSK ने लिया बड़ा एक्शन, बातचीत पर लगाया बैन

Last Updated:April 07, 2025, 17:22 IST
सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रहे आईऊ अश्विन पर टीम मैनेजमेंट ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उनके चैनल पर टीम से जुड़े किसी भी तरह का शो करने से बैन लगा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स क…और पढ़ें
अश्विन पर चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर शो करने पर लगा बैन !
हाइलाइट्स
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर CSK से जुड़े शो पर बैन लगाया.चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने अश्विन को ट्रोल किया.नूर अहमद पर विवादित बयान के बाद अश्विन ने यह कदम उठाया.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास लेने की वजह से आर अश्विन बहुत दिनों तर सुर्खियों में रहे फिर जब वो दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आए तो फिर वो खबरों में आ गए. इन दो घटनाओं के बीच में अश्विन ने अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरु कर दिया जहां पर वो खेल का विशलेषण करते है पर उन्हें क्या पता था कि उसके वजह से भी वो खबरों में आ जाएंगे.
गेंदबाजी में भले ही ऑफ स्पिनर कुछ शार ना कर पा रहा हो पर आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए हैं. अश्विन अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में हैं. वह अपने चैनल की वजह से विवादों में फंस गए हैं. अब उन्होंने एक बड़ा फैसला ले डाला है. क्योंकि जो कुछ अश्विन ने अपने शो में कहा वो ना तो टीम मैनेजमेंट के गले के नीचे उतरा और ना ही फैंस के.
अश्विन ने अपने चैनल पर फेंका ‘दूसरा’
अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 को लेकर कोई बात नहीं होगी. साथ ही अश्विन के चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर भी चर्चा नहीं की जाएगी. अश्विन पहले अपनी टीम के मैच प्रीव्यू और एनालिटिकल वीडियो करते थे.सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच अश्विन के यूट्यूब चैनल ने आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, पिछले हफ्ते इस चैनल पर हुई चर्चा के बाद हमने ये फैसला लिया है कि आगे हम चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का प्रिव्यू, रिव्यू और बाकी कवरेज नहीं करेंगे. हमारे चैनल पर जो भी मेहमान अपनी राय रखते हैं वो अश्विन की निजी राय नहीं होती है. हम इस मंच की विश्वसनीयता और उद्देश्य को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पर सवाल बड़ा ये है कि अश्विन ने ऐसा क्या कह दिया जिससे उनको खुद पर बैन लगाना पड़ा.
नूर अहमद पर दिया था विवादित बयान
अपनी शानदार गेंदबाजी और सफेद बॉल क्रिकेट में विविधता के लिए मशहूर अश्विन के चैनल को लेकर विवाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद हुआ है. इस मैच के रिव्यू शो में चैनल पर आए गेस्ट ने कहा था कि चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद की जगह नहीं बनती है. टीम में पहले से दो सीनियर स्पिनर मौजूद हैं. नूर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को बढ़ाया जाना चाहिए. फिर क्या, चेन्नई के फैंस और कुछ क्रिकेट फैंस को यह बात पसंद नहीं आई. फैंस ने अश्विन के चैनल और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें कि नूर अहमद अभी तक आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके ही पास अभी पर्पल कैप है. साफ है अपने ही टीम और खिलाड़ियों के बारे में राय रखना ना तो मैनेजमेंट को पसंद आया और ना ही फैंस को इसीलिए अश्विन को ये फैसला लेना पड़ा कि वो चेन्नई के मैचों में ना तो प्री शो करेंगे और ना पोस्ट ताकि आगे और कोई विवाद उनके खेल पर असर ना डाले.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 07, 2025, 17:18 IST
homecricket
अश्विन पर उनकी टीम CSK ने लिया बड़ा एक्शन, बातचीत पर लगाया बैन