क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए फेमस सिरोही के ऐतिहासिक चर्च

Last Updated:December 25, 2025, 08:11 IST
Famous Churches of Sirohi for Christmas Celebration: सिरोही जिले के ऐतिहासिक चर्च क्रिसमस और न्यू ईयर पर विशेष सजावट, प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं. इनमें से कई चर्च अंग्रेजों के शासनकाल में स्थापित हुए थे, जो आज भी अपनी भव्यता और वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं.
सिरोही जिले के सबसे पुराने चर्चों में से एक कैथोलिक चर्च आबूरोड शहर की रेलवे कॉलोनी में स्थित है. यह चर्च और इसके आसपास के रहवासी बंगले ब्रिटिश काल की वास्तुकला का बेजोड़ नमूना हैं, जिनका निर्माण अंग्रेजों के समय हुआ था. साल 1923 में स्थापित इस ऐतिहासिक चर्च में क्रिसमस और न्यू ईयर के पर्व पर खास आकर्षण और शांति का माहौल रहता है. इस दौरान यहाँ कई तरह के भव्य आयोजन किए जाते हैं, जिनमें शिरकत करने के लिए पूरे जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं.

आबूरोड की रेलवे कॉलोनी में स्थित ‘नॉर्थ इंडिया चर्च’ ईसाई समुदाय के सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में से एक है. करीब 140 वर्ष पहले अंग्रेजी शासनकाल में स्थापित यह चर्च उस दौर की याद दिलाता है जब रेलवे के उच्च पदों पर अंग्रेज अफसर तैनात हुआ करते थे. डायसिस ऑफ राजस्थान के अधीन आने वाले इस ऐतिहासिक चर्च में हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर का आयोजन बेहद धूमधाम से किया जा रहा है. इसकी प्राचीन वास्तुकला और शांत वातावरण श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.

माउंट आबू के शनिगांव स्थित यह प्रोटेस्टेंट चर्च अपनी विशिष्ट निर्माण शैली और आसपास के अत्यंत शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहाँ आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस जगह की शांति और सुंदरता को काफी पसंद करते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के पर्व पर यहाँ विशेष धूमधाम रहती है. उत्सव को लेकर की गई खास सजावट पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी रहती है, जो इस पर्व के दौरान माउंट आबू की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है.
Add as Preferred Source on Google

सिरोही शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सेंट जोसेफ चर्च (रोमन लैटिन कैथोलिक पेरिश) है. सिरोही शहर में क्रिसमस और न्यू ईयर का पर्व यहाँ बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उत्सव के दौरान यहाँ होने वाले विशेष आयोजन और प्रार्थना सभाएँ स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. शांति और भाईचारे का संदेश देता यह चर्च शहर की सांस्कृतिक विविधता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

सिरोही के आबूरोड स्थित गांधीनगर क्षेत्र में बना न्यू एपोस्टोलिक चर्च ईसाई समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर यहाँ की सुंदर सजावट और विशेष धार्मिक आयोजन अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. इन उत्सवों के दौरान चर्च की भव्यता और यहाँ होने वाली प्रार्थनाओं में शामिल होने के लिए दूरदराज से धर्मावलंबी बड़ी संख्या में खिंचे चले आते हैं.
First Published :
December 25, 2025, 08:06 IST
homerajasthan
अंग्रेजों के जमाने की विरासत: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए ये है फेमस सिरोही के..



