राजस्थान में ऐतिहासिक फैसला! 23 साल बाद टूटा प्रमोशन का सूखा, तीन संतान वाले 42 कर्मचारियों को मिला हक

Last Updated:November 09, 2025, 11:24 IST
Jaipur News: राजस्थान सरकार ने 23 साल बाद एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उन कर्मचारियों को प्रमोशन का रास्ता खोल दिया है, जिन्हें तीन संतान होने की वजह से पदोन्नति से वंचित रखा गया था. 2002 में लागू जनसंख्या नियंत्रण नीति के तहत यह रोक लगाई गई थी, लेकिन 2023 में नियमों में संशोधन किया गया. अब पहली बार 42 आरटीएस अधिकारियों को आरएएस पद पर पदोन्नत किया गया है. सरकार का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य योग्य अधिकारियों को न्याय देना और समान अवसर प्रदान करना है.
राजस्थान में 23 साल बाद ती बच्चों वाले कर्मचारियों को मिला प्रमोशन
जयपुर. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. पिछले 23 सालों से जिन कर्मचारियों को तीन संतान होने की वजह से पदोन्नति (Promotion) का लाभ नहीं मिल पा रहा था, उन्हें अब आखिरकार राहत मिल गई है. राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन कर इस श्रेणी के कर्मियों को भी पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बदलाव का असर अब नजर आने लगा है. पहली बार 42 आरटीएस अधिकारियों को आरएएस के पद पर प्रमोट किया गया है.
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2002 में जनसंख्या नियंत्रण नीति के तहत यह प्रावधान लागू किया था कि जिन कर्मचारियों की दो से अधिक संतानें हैं, उन्हें सरकारी सेवाओं में पदोन्नति या उच्च पदों पर नियुक्ति नहीं दी जाएगी. इसका उद्देश्य परिवार नियोजन को प्रोत्साहन देना और छोटे परिवार की नीति को बढ़ावा देना था. इस नियम के कारण हजारों अधिकारी और कर्मचारी, जिनके तीन बच्चे थे, वर्षों तक प्रमोशन से वंचित रहे. यहां तक कि कई योग्य अफसर पदोन्नति की पात्रता पूरी करने के बावजूद नियमों के कारण आगे नहीं बढ़ पाए.
दो साल पहले बदला गया था नियम
राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में इस नियम में संशोधन करते हुए कहा कि “तीन संतान” होना अब प्रमोशन में बाधा नहीं बनेगा. सरकार ने यह माना कि कई अधिकारी पुराने नियमों के चलते अनजाने में या व्यक्तिगत कारणों से वंचित रह गए थे, इसलिए उन्हें न्याय देना जरूरी है. संशोधन के बाद अब तीन संतान वाले कर्मचारियों को भी अन्य पात्र कर्मचारियों की तरह प्रमोशन का अधिकार मिलेगा.
42 आरटीएस को मिला प्रमोशन
नियम बदलने के दो साल बाद अब इसका प्रत्यक्ष असर नजर आया है. कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 42 आरटीएस अधिकारियों को आरएएस पद पर पदोन्नत करने की सूची जारी की है. इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें पहले तीन संतान नीति के कारण प्रमोशन से वंचित रखा गया था. सूत्रों के अनुसार, 36 अधिकारियों को सामान्य नियमों के तहत जबकि 6 को विशेष प्रावधान के तहत प्रमोशन दिया गया है. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में आरटीएस को एक साथ आरएएस बनाया गया है.
सरकार का उद्देश्य न्याय और अवसर देना है
सरकार का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य है सभी पात्र कर्मचारियों को समान अवसर देना. कई अफसर 20 से 25 साल की सेवा पूरी करने के बाद भी पदोन्नति से वंचित थे. अब यह बदलाव न केवल प्रशासनिक न्याय का उदाहरण है, बल्कि कर्मचारियों में नई ऊर्जा और विश्वास भी पैदा करेगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 11:24 IST
homerajasthan
सरकार का बड़ा निर्णय! अब तीन संतान वाले भी बन सकेंगे आरएएस, 42 को मिला प्रमोशन



