सांवलिया सेठ मंदिर में अप्रैल में बना रिकॉर्ड, 25 करोड़ से अधिक की भेंट प्राप्त, श्रद्धा का ऐतिहासिक प्रमाण

Last Updated:May 02, 2025, 16:08 IST
ऑनलाइन ट्रांसफर और मनीऑर्डर के माध्यम से भी 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 938 रुपए प्राप्त हुए. डिजिटल माध्यमों से मिलने वाली राशि में भी इस बार बड़ी वृद्धि देखी गई.केवल रुपयों तक ही सीमित नहीं, श्रद्धालुओं ने इस बार स…और पढ़ेंX
श्री सांवलिया सेठ
मेवाड़ के प्रमुख कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अप्रैल माह में श्रद्धालुओं की आस्था ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.मंदिर को इस महीने कुल 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रुपए की भेंट प्राप्त हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी मासिक भेंट राशि है. इससे पूर्व यह रिकॉर्ड दिसंबर में 23 करोड़ 19 लाख 8 हजार 764 रुपए का था.
26 अप्रैल से मंदिर भंडार की गिनती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 1 मई तक पांच चरणों में पूरी की गई.इन पांच दिनों में मंदिर को कुल 22 करोड़ 6 लाख 8 हजार 761 रुपए नकद भेंट स्वरूप प्राप्त हुए. चरणवार आंकड़ों की बात करें तो 26 अप्रैल को 10 करोड़, 28 अप्रैल को 3.73 करोड़, 29 अप्रैल को 3.76 करोड़, 30 अप्रैल को 4.15 करोड़ और 1 मई को 40.58 लाख रुपए प्राप्त हुए. 27 अप्रैल को गिनती नहीं हुई.
सांवरा सेठ की ख्याति देश भर मेंमंदिर ट्रस्ट के अनुसार, यह राशि पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है, जो श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का प्रतीक है.नकद भेंट के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांसफर और मनीऑर्डर के माध्यम से भी 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 938 रुपए प्राप्त हुए. डिजिटल माध्यमों से मिलने वाली राशि में भी इस बार बड़ी वृद्धि देखी गई.केवल रुपयों तक ही सीमित नहीं, श्रद्धालुओं ने इस बार सोना-चांदी की भी भरपूर भेंट दी है.मंदिर भंडार और भेंट कक्ष से मिलाकर कुल 1074 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 467 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी प्राप्त हुई है. सांवरा सेठ की ख्याति अब न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.मंदिर ट्रस्ट की पारदर्शिता, समर्पण और प्रशासनिक सजगता ने इस आस्था को और मजबूती दी है. अप्रैल माह में प्राप्त चढ़ावा न केवल आर्थिक आंकड़ों का रिकॉर्ड है, बल्कि यह भक्तों की अटूट श्रद्धा का सजीव उदाहरण भी है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
सांवरा सेठ के दरबार में टूटा भेंट का रिकॉर्ड, अप्रैल में चढ़ावे में मिले 25.13 करोड़ रुपए