History sheeter arrested with illegal country pistol | अवैध देशी पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
जयपुर
Updated: September 26, 2022 05:06:25 pm
पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फुलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध देशी पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली हैं। पुलिस आरोपी से यह पता लगा रही है कि वह हथियार कहां से और कितने रुपए में लेकर आया था।
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि देवाराम उर्फ देवराज उर्फ देवा (29) पुत्र मांगीलाल रेवाड खतवाडी कलां थाना फुलेरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा, सीओ सांभरलेक लक्ष्मी सुथार और थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 25 सितंबर को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अभियान के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़, आबकारी अधि. में कार्यवाही और चैकिंग की गई। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद फुलेरा के हिस्ट्रीशीटर देवाराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ फुलेरा, नांवा नागौर, जोबनेर, रेनबाल में मामले चल रहे हैं।
अवैध देशी पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अगली खबर